Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में 68 केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न: 22 हजार 415 परीक्षार्थी हुए शामिल, 951 रहे गैरहाजिर / Shivpuri News

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाएं अब अपने अंतिम दौर में हैं। शुक्रवार को 10 वी कक्षा के विज्ञान विषय के प्रश्रपत्र के आयोजन के साथ 10 वी की परीक्षा संपन्न हो गई हैं। आखिरी प्रश्रपत्र जिले के 68 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया जिसमें नामांकित 23 हजार 366 परीक्षार्थियों में से 22 हजार 415 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 951 गैरहाजिर रहे। शुक्रवार को ही 12 वी के एनएसक्यूएफ व शारीरिक शिक्षा विषय के भी प्रश्रपत्र आयोजित किए गए जिनमें अपेक्षाकृत परीक्षार्थियों की संख्या सीमित थी। दोनों प्रश्रपत्रों में नामांकित 766 परीक्षार्थियों में से 760 शामिल हुए। वहीं 12 वी कक्षा की परीक्षाएं 25 मार्च को गणित विषय के प्रश्रपत्र के साथ समाप्त हो जाएंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में प्रशासनिक और विभागीय उडऩदस्तों की मुस्तैदी और डिजिटल ट्रेकिंग का असर अब तक साफ नजर आया है। अब तक हुई परीक्षा के दौरान महज दो नकल प्रकरण दर्ज हुए हैं और सभी केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्थित और शांतिपूर्ण संचालित हुई है।

डीईओ नरवर तो परीक्षा प्रभारी पहुंचे पोहरी
विभागीय उडऩदस्तों ने शुक्रवार को शहर से लेकर अंचल के तमाम परीक्षा केन्द्रों पर दस्तक दी। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने नरवर क्षेत्र के उमावि सीहोर सहित नरवर कस्बे में कन्या उमावि, प्रावि सिकन्दरपुर सहित भारतीयम पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहीं जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ की टीम पोहरी पहुंची। यहां उन्होंने मॉडल उमावि, सेंट गोंजालो गार्सिया, कन्या उमावि पोहरी सहित पोहरी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया जबकि क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने जिले के दूरस्थ उत्कृष्ट उमावि खनियांधाना सहित हाईस्कूल हरिजन बस्ती पिछोर व उमावि सिरसौद परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इधर परीक्षा में और अधिक निगरानी बढ़ाने के लिए भौंती के दो परीक्षा केन्द्रों पर विशेष स्थाई पैनल के रूप में तैनात प्रेक्षक विपिन पचौरी, सुनील उपाध्याय, जगदीश धाकड़ व दिनकर नीखरा की टीम भी पूरे समय उक्त केन्द्रों पर डटी रही।

इनका कहना है
शुक्रवार को 10 वी के विज्ञान विषय के प्रश्रपत्र में 22 हजार 415 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी के साथ 10 वी कक्षा की परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रहीं और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!