Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी डैम में नाव डूबने से 7 श्रद्धालुओं की मौत 24 घंटे चले रेस्क्यू में सभी 7 बॉडी निकाली, 8 लोगों को ग्रामीणों ने बचाया / Shivpuri News

शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों ने एक लापता बच्ची समेत सभी 7 शव निकाल लिए है। अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है।

हादसा मंगलवार शाम 4.45 बजे हुआ था। रजावन गांव के 15 लोग नाव से डैम के बीच टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर होली की फाग के लिए जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने 8 लोगों को बचा लिया था।

हादसे के करीब 17 घंटे बाद बुधवार सुबह करीब 10 बजे शारदा पति इमरत लोधी (55) के रूप में पानी से पहला शव निकाला गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक-एक कर 6 और शव निकाले।

हादसे में इनकी मौत

शारदा पति इमरत लोधी (55)
लीला पति रामनिवास लोधी (40)
चाइना पिता लज्जाराम लोधी (14)
कान्हा पिता कप्तान लोधी (07)
रामदेवी पति भूरा लोधी (35)
शिवा पिता भूरा लोधी (08)
कुमकुम पिता अनूप लोधी (15)
इन 8 लोगों को बचाया

शिवराज पिता हरिराम लोधी (60)
सावित्री पति अनूप लोधी (40)
जानसन पिता अनूप लोधी (12)
गुलाब पिता जगदीश लोधी (40)
लीला पति सूरी सिंह लोधी (45)
रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50)
उषा पति लाल सिंह लोधी (45)
प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी (18) (नाविक)

SDRF के 15 जवान कर रहे सर्चिंग
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि SDRF की टीम के करीब 15 जवान डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। देर रात करीब 11 बजे कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली।

हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक, सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।

2-2 लाख की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X पर लिखा- नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। मृतकों के परिजन को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!