शिवपुरी: जिले की रन्नौद पुलिस ने जंगल की मिट्टी एवं पत्थरों का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया हैं.
रन्नोद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया की 18 मार्च 2025 को जंगल की मिट्टी पत्थर से भरा जोन डियर ट्रैक्टर को पकड़ा हैं. चालक ने नाम अरविन्द पुत्र पहलवान सिंह यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रन्नौद बताया. ट्राली में भरी मिट्टी पत्थर के संबंध मे रायल्टी मांगी तो उसने अपने पास कोई रायल्टी नही होना बताया. चालक अरविन्द यादव द्वारा जोनडीअर ट्रेक्टर की ट्राली में जंगल का मिट्टी पत्थर का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने से बिना नंबर का जोनडीअर ट्रेक्टर मय ट्राली में भरी मिट्टी पत्थर के जप्त किया गया है.
सराहयनीय भूमिका -उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 383 रणवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।


Be First to Comment