शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चितारा के पास 2 अज्ञात बदमाशों ने युवक से लिफ्ट लेने के बाद उसकी मोटरसाइकिल एवं जेब में रखे 6 हजार रुपए छीन कर ले गए. जिसकी शिकायत आज युवक ने कलेक्टर से की है.
जानकारी के अनुसार रामचरण जाटव पुत्र चपुआ जाटव निवासी ग्राम ब्रम्हथाना थाना बदरवास ने बताया कि 11 मार्च 2025 को वह बदरवास कम से आया था इसी दौरान जब वह बदरवास से वापस लौट रहा था तभी दो अज्ञात बदमाश मिले और उन्होंने कहा कि हमें आगे तक छोड़ दो, थोड़ी दूर चलने के बाद उन्होंने गाड़ी रुकवा ली और युवक से मोटरसाइकिल सहित जेब में रखे 6 हजार रुपए छीन लिए. जिसके बाद वह मौके से भाग खड़े हुए. जिसकी शिकायत युवक ने बदरवास थाने में की. लेकिन आज दिनांक तक मोटरसाइकिल व रुपए वापस नहीं मिले हैं जिसकी शिकायत आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर से युवक ने कर मोटरसाइकिल सहित रुपए वापसी की गुहार लगाई है.

Be First to Comment