Press "Enter" to skip to content

एनएसएस की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने संतुष्टि टाउनशिप, शिवपुरी में जागरूकता बूथ का आयोजन किया / Shivpuri News

शिवपुरी। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), उपक्षेत्रीय कार्यालय, शिवपुरी द्वारा 17 मार्च 2025 को संतुष्टि टाउनशिप, शिवपुरी में एक जागरूकता बूथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की भूमिका, विभाग के महत्व, वर्तमान में चल रहे विभिन्न सर्वेक्षणों और उन पर आधारित योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सांख्यिकी सर्वेक्षणों के माध्यम से सरकार विभिन्न नीतियों का निर्धारण करती है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचता है।

साथ ही, वर्तमान में संचालित प्रमुख सर्वेक्षणों, जैसे समाजार्थिक सर्वेक्षण (Socio Economic Survey), आवधिक श्रम शक्ति सर्वेक्षण (PLFS), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI), असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASUSE), उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (ASI), कृषि सांख्यिकी (AS) एवं पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण (HCES) आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी अपने सवाल पूछे और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विभागीय टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे इन सर्वेक्षणों में सक्रिय रूप से भाग लें, जिससे आंकड़ों की सटीकता बनी रहे और नीतियों का सही क्रियान्वयन संभव हो सके।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!