शिवपुरी: शहर के श्रीराम कॉलोनी शिव मंदिर की दान पेटी शिवरात्रि की रात्रि अज्ञात चोरों ने तोड़ दी. गनीमत रही की पुजारी ने शिवरात्रि होने के कारण दिन में ही एक साल की दान की रकम लगभग 20 हजार रुपए निकाल ली थी. इसके कारण चोरों को दान पेटी में से कुछ भी नहीं मिला.
जानकारी के अनुसार संतोष शर्मा निवासी श्री राम कॉलोनी ने बताया कि कल महाशिवरात्रि के दौरान जो दान पेटी की रकम थी वह दिन में ही निकल गई थी.
शिवरात्रि की रात के 12 बजे अज्ञात चोरों ने दान पेटी को तोड़ दिया और दान की राशि चुराने की कोशिश की लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला. क्योंकि दिन में ही दान की रकम निकाल ली गई थी. जिसके कारण दान पेटी में से कुछ भी चोरी नहीं हो पाया.

Be First to Comment