शिवपुरी: जिले की पोहरी पुलिस ने अबैध भैंसो से भरा आईसर ट्रक पकड़कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया की सूचना पर शिवपुरी तरफ से आईशर ट्रक न. एच.आर. 74बी 5960 में जानवरों को भरकर श्योपुर तरफ ले जाया जा रहा हैं. सूचना पर पोहरी चौराहे पर शिवपुरी तरफ से आ रहे आईशर ट्रक को रोका तो ट्रक की केविन में बीरबल पुत्र रघुनाथ बंजारा उम्र 60 साल, पूरन पुत्र धारासिंह बंजारा उम्र 35 साल, राहुल उर्फ रायमल पुत्र बीरवल बंजारा उम्र 21 साल ,राकेश पुत्र रणमल बंजारा उम्र 20 साल निवासी खोडरिबा थाना टहला जिला अलवर राजस्थान, राहुल पुत्र समद खांन उम्र 29 साल निवासी डोदा थाना फिरोजपुर झिरका जिला मेवात हरियाणा बैठे थे. आईशर ट्रक में भैंस व पड़ों को ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे पशुओं को उतरवाकर चैक किया तो उसमें 12 भैंस, 4 भैंसा, 6 पड़ा करीव 4 साल के, 20 पड़ा करीव ढाई साल के कुल 42 नग भरे मिले आरोपियों के विरूद्ध धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 4(1)6(क)10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के द्वारा कुल 42 भैंस व पड़े कीमती करीबन 5 लाख रूपए एवं जप्तशुदा आयशर ट्रक कीमती 20 लाख रूपए कुल बरामदगी 25 लाख की गई.
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रजनी सिंह चौहान उनि रामेश्वर शर्मा आर.116 संदीप राठौर आऱ.247 मुनेश धाकड़ आर. 1174 रामनिवास आर.282 दीपक राणा आर 1134 अरविन्द आर 1098 सियाराम मीणा आर 720 राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

Be First to Comment