Press "Enter" to skip to content

राज्यपाल ने 34 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, पीएम आवास में मदुआ आदिवासी के घर किया भोजन / Shivpuri News

सहरिया परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने का है प्रयास : राज्यपाल
राज्यपाल ने 34 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश
पीएम जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने बूढ़दा में पीएम जनमन आवास कॉलोनी का निरीक्षण किया और 34 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया और जन संवाद किया। उन्होंने गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को उपहार में कंबल, बर्तन और एक फलदार पौधा भेंट किया।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने जनसंवाद करते हुए कहा कि सहरिया जनजाति देश की अति पिछड़ी जनजातियों में शामिल है और मध्य प्रदेश में अति पिछड़ी जनजातियों में सर्वाधिक सहरिया जनजाति पाई जाती है। पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम कर रही हैं। सहरिया परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास है। सभी को पक्का आवास, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले। अच्छी स्वास्थ्य सुविधा पक्की सड़क आदि की सुविधा मिले, इस उद्देश्य से पीएम जनमन अभियान के तहत काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि हमारे सहरिया परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। बच्चों की पढ़ाई पर माता पिता विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। इसके साथ ही स्वच्छता भी बहुत आवश्यक है। बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावा समस्या निराकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। अभी तक जिन परिवारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं।

मदुआ आदिवासी के आवास में किया भोजन
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने पीएम आवास का निरीक्षण किया। साथ ही मदुआ आदिवासी के आवास में बैठकर ही उन्होंने भोजन किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए तारीफ की।

ललिता आदिवासी ने भेंट की जड़ी बूटी किट
स्व सहायता समूह से जुड़ी ललित आदिवासी के समूह द्वारा जड़ी बूटी का काम भी किया जा रहा है। राज्यपाल के भ्रमण के दौरान ललिता ने जड़ी बूटी किट उन्हें भेंट की।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!