शिवपुरी: जिले की सीहोर थाना पुलिस ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के अपराध में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार हैं.
बता दें की 11 जनबरी 2025 को सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर मे खेत की मेड से टेक्टर निकालने को लेकर दो पक्षो मे विवाद हुआ था जिसमे राधाक्रष्ण गुर्जर निवासी कैखोदा की मृत्यु हो गई थी एवं चार अन्य घायल हो गए थे जिनमें तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। रिपोर्ट पर से अपराध धारा 191(2), 191(3),190,296,103(1),109 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना दिनांक से ही आरोपी फरार थे.
सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया की 13 जनबरी 2025 को पांच आरोपी राजवीर पुत्र रूपसिंह राजावत उम्र 52 साल, निहालसिंह पुत्र रूपसिंह राजावत उम्म्र 56 साल, शिवराज सिंह पुत्र रूपसिंह राजावत उम्र 48 साल, हरवीर सिहं पुत्र जसरथ सिंह राजावत उम्र 20 साल, रमन पुत्र शिवराज राजावत उम्र 24 साल एवं आज आरोपी नाहर सिंह पुत्र कोमल सिंह उम्म्र 38 साल निवासी गण ग्राम कांकर को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया। शेष आरोपियो की तलाश की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा.
इनकी रहीं सराहनीय भूमिका: एसओ राघवेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी सीहोर, एसओ सिरसौद मुकेश दुबोलिया एवं उनकी टीम प्रआर सोनू रजक, एसओ सुनील राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा एवं उनकी टीम सउनि ब्रजपाल तोमर प्रआर 134 सुरेन्द सिंह, आर.619 पवन कुमार, एसओ राजीव दुबे थाना प्रभारी सुभाषपुरा एवं उनकी टीम प्रआर महेश, प्रआर अभय आर चालक सोनू विमल एवं सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र जाट एवं उनकी टीम एवं थाना सीहोर स्टाफ प्रआर 821 बेताल सिंह, आर. 727 अरूण, आर.378 दीपक, सेनिक हनुमंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment