शिवपुरी: नेपाल में खेले गए बास्केटबॉल मैच में भारत ने नेपाल को 22-10 से एक शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पूरे मैच में दबदबा बनाए रखा.
बता दें की 32 वर्ष पहले उदल सिंह गुर्जर एवं सुधीर रजक ने टूर्नामेंट जीत का ट्रॉफी अपने नाम की थी आज 32 वर्ष बाद उनके पुत्र युवराज सिंह गुर्जर एवं रमन रजक ने पोखरा नेपाल में शानदार बास्केटबॉल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की तरफ से खेल कर नेपाल को करी सकत देकर ट्रॉफी अपने नाम की हैं.
भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार टीमवर्क और उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ नेपाल को हरा दिया। टीम के कप्तान अज़ीम खान पुत्र-श्री इरशाद खान ने अपना अहम योगदान दिया और रमन रजक जिसके स्वर्गिये पिता जी पूर्वे बास्केटबॉल खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और खिलाड़ी युवराज गुर्जर,अजय रजक,अभिषेक रासमेर,अचिंत्य जैन, वेदांत अग्रवाल, अक्षत शर्मा, आरव अग्रवाल, नैतिक जैन, आदित्य शर्मा, नैतिक जैन, हार्दिक वर्मा, अथर्व शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.
नेपाली टीम ने भी कड़ी मेहनत की और कुछ अच्छे प्रयास किए, लेकिन भारतीय टीम की ताकत और अनुशासन के आगे वे टिक नहीं सके। अंतिम स्कोर 22-10 के साथ भारत ने मैच जीत लिया।
कोच श्रीमान आनंद धाकड़,श्रीमान हरविन्दर सिंह, का बहुत बड़ा समर्थन रहा.
Be First to Comment