Press "Enter" to skip to content

स्किल एक्सपोजर विजिट के लिए चयनित शिवपुरी के दो छात्रों ने किया गुजरात भ्रमण / Shivpuri News

शिवपुरी: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत स्किल एक्सपोजर विजिट इस वर्ष गुजरात में आयोजित की गई. गौरतलब हैं कि जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में शिवपुरी जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी भोपाल में हिस्सा लेने का अवसर मिला था. राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले छात्रों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत स्किल एक्सपोजर विजिट 19 से 26 दिसंबर में सहभागिता करने भोपाल से गुजरात यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया. शिवपुरी जिले से दो छात्र कुमारी अंजली कुशवाहा , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस व विवेक जाटव , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदार स्किल एक्सपोजर विजिट में सम्मलित हुए. गौरतलब है कि पिछले वर्ष स्किल एक्सपोजर विजिट दिल्ली एनसीआर में आयोजित की गई थी. शिवपुरी जिले से छात्रों के साथ शिवपुरी जिले के जिला व्यवसायिक समन्वयक श्री मोहित भार्गव व सुश्री रिजवाना खान, माध्यमिक शिक्षिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस भी सम्मलित हुई. इस वर्ष आयोजित स्किल एक्सपोजर विजिट में छात्रों ने गुजरात में अक्षरधाम मंदिर, स्टैचू ऑफ यूनिटी, रेल नीर प्लांट, पी आर एल इसरो,  राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, विश्व प्रसिद्ध सहकारी डेयरी ‘अमूल’ आनंद, गांधी आश्रम का भ्रमण किया. इसके अतिरिक्त छात्रों ने भोपाल में स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी का भी भ्रमण किया. छात्रों के सफलतम भ्रमण से लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ व जिले के एडीबीसी श्री राजाबाबू आर्य व जिला व्यावसायिक समन्वयक श्री मोहित भार्गव ने छात्रों को बधाई दी व दोनो छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!