शिवपुरी: खबर पोहरी अनु विभाग के गोवर्धन थाना से है थाना प्रभारी गोवर्धन रविन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा आकस्मिक वाहन चैकिंग के दौरान धौरिया तिराहे पर एक पीले रंग का डम्फर बिना नम्बर का आते हुए दिखा। पुलिस ने डंपर को रोककर वहां के दस्तावेज और डंपर में भरी चंम्बल की 1000 फुट रेत अवैध रूप से परिवहन करते समय रेत की रायल्टी वाहन चालक से मांगी वाहन चालक पुलिस को दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया ट्रक को जप्त कर सुरक्षा में गोवर्धन थाना में रखा गया है। कार्यवाही हेतु जिला खनिज अधिकारी शिवपुरी को पत्र भेजा गया है। सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रदीप गुर्जर, रविन्द्र शाक्य, अतेन्द्र जादौन, शैलेन्द्र धाकड, एवं चालक नीरज तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।

Be First to Comment