Press "Enter" to skip to content

सिरसौद गांव में सरस्वती विद्यालय के ग्रामोत्सव ने जगाई सामाजिक चेतना / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की करैरा तहसील के सिरसौद गांव में सरस्वती विद्यालय द्वारा आयोजित ग्रामोत्सव कार्यक्रम ने ग्रामीण जीवन में उत्साह और सामाजिक चेतना को नई दिशा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें माताओं और स्कूली बच्चों की भागीदारी ने परंपरा और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

भगवा ध्वज और देशभक्ति गीतों के साथ मुख्य मार्गों पर निकाली गई इस यात्रा ने गांव में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बनाया। रामराजा मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।

स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाटकों ने जहां मनोरंजन किया, वहीं स्वच्छता, शिक्षा, बेरोजगारी, बाल विवाह, दहेज प्रथा और पर्यावरण जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूकता भी फैलाई। इन प्रस्तुतियों ने बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया और ग्रामीणों को एकता व सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण उन पूर्व शिक्षकों और छात्रों का सम्मान था, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया या विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों को प्राप्त किया। इस सम्मान ने शिक्षा के महत्व को और अधिक सुदृढ़ किया।

ग्रामोत्सव जैसे आयोजन न केवल ग्रामीण समुदायों में सामाजिक चेतना और देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. नीलाभ तिवारी, महेंद्र रघुवंशी, रामदायल लहरपुरे, भावनी शंकर चौरसिया, सरपंच अतरसिंह लोधी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!