शिवपुरी: जिले के पिछोर विधानसभा और खनियांधाना अंतर्गत बामोरखुर्द में भ्रष्टाचार का आलम दिनों दिन बढ़ता दिखाई दे रहा है पिछोर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों का राशन सेल्समैन डकार रहे हैं.
बता दें की खनियाधाना के ग्राम पंचायत बामौरखुर्द में सेल्समैन द्वारा कम राशन दिया जा रहा है. बामौरखुर्द के रहने बाले सुरेंद्र पाल कंट्रोल से राशन लेकर आए तो उनका राशन कम निकला. जब सुरेंद्र ने सेल्समैन से पूछा कि राशन कम क्यों दिया जा रहा है तो सेल्समैन धर्मवीर कोली ने बताया की पूरा राशन देगे तो दुकान का किराया एवं आदमियों के खर्चा कहा से निकलेंगे.
गोविंददास विश्कर्मा का कहना है कि जब में कंट्रोल पर राशन लेने गया तो मुझसे बोला गया कि राशन खत्म हो गया जबकि केवल 2 दिन राशन बाँटा है. सेल्समैन वीडियो में स्पष्ट कह रहा कि हम कहकर ही कम दे रहे हमें भी अपना खर्चा चलाना है.
Be First to Comment