करैरा। क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय, गुना के कुलपति डॉ. किशन सिंह यादव ने शनिवार को करैरा स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य कॉलेज में शिक्षा के स्तर को सुधारने और व्यवस्थागत खामियों को दूर करने पर केंद्रित रहा।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने महाविद्यालय की अनियमितताओं पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पाया कि कॉलेज में बुनियादी व्यवस्थाओं का अभाव है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुलपति ने बताया कि करैरा कॉलेज के प्राचार्य लायक सिंह बंसल ने पहले ही परीक्षा के दौरान जगह की कमी और तनावपूर्ण माहौल की समस्याओं को उनके सामने रखा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुलपति ने निरीक्षण का निर्णय लिया।
छात्राओं की अनुपस्थिति पर जताई चिंता
निरीक्षण के दौरान कॉलेज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नाममात्र पाई गई। प्राचार्य ने कुलपति को अवगत कराया कि छात्रों की कम उपस्थिति और अन्य समस्याओं के पीछे व्यवस्थागत खामियां मुख्य कारण हैं। कॉलेज में केवल 5-10% छात्र ही नियमित रूप से आते हैं, जिससे शैक्षिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। कुलपति ने इसे गंभीरता से लेते हुए छात्र-छात्राओं को शासकीय कॉलेज की ओर आकर्षित करने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही।
पुरानी बिल्डिंग और सुधार की योजना
निरीक्षण में कॉलेज की बिल्डिंग के जर्जर हालात भी सामने आए। कुलपति ने कहा कि भवन सुधार के लिए स्थानीय, जिला और शासन स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने जनभागीदारी के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकालने और कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का आश्वासन दिया।
नई दिशा में काम की शुरुआत
गौरतलब है कि हाल ही में करैरा, शिवपुरी, अशोकनगर और गुना जिले के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय से जुड़े हैं। इस नए परिवर्तन के बाद शिक्षा के स्तर को सुधारने और व्यवस्थाओं को नई दिशा देने का कार्य शुरू किया गया है। कुलपति ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ाना और कॉलेज में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार करना है।
पुनः दौरे की घोषणा
कुलपति ने सोमवार को फिर से करैरा महाविद्यालय का दौरा करने की बात कही। उन्होंने प्राचार्य और प्रोफेसरों के साथ बैठक कर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कुलपति डॉ. किशन सिंह यादव के इस औचक निरीक्षण से महाविद्यालय में हड़कंप मच गया है। उनका दौरा न केवल समस्याओं की पहचान करने में सहायक साबित हुआ, बल्कि यह भी संकेत देता है कि आने वाले समय में करैरा महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

कुलपति डॉ. किशन सिंह यादव ने किया करैरा कॉलेज का औचक निरीक्षण, सुधार पर दिया जोर / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शिवपुरी के पुलिस कॉन्स्टेबल अजय शर्मा की इंदौर सड़क हादसे में हुई मौत, डंपर ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर / Shivpuri News
- शिवपुरी के काजीखेड़ी गाँव में किसान के खेत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 45 क्विंटल गेहूं की फसल जली / Shivpuri News
- शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दौरे से पहले सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म: प्रतिदिन 8 घंटे काम करेंगे / Shivpuri News
- शिवपुरी के बरखेड़ा गाँव में 3 दिन से बैल कुए में फसा, रेस्क्यू के दौरान युवक पर बैल ने किया हमला / Shivpuri News
- शिवपुरी के धामोरा गाँव के पास दो बाइकों की भिंडत में नगर परिषद के कर्मचारी की मौत / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- शिवपुरी के पुलिस कॉन्स्टेबल अजय शर्मा की इंदौर सड़क हादसे में हुई मौत, डंपर ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर / Shivpuri News
- शिवपुरी के काजीखेड़ी गाँव में किसान के खेत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 45 क्विंटल गेहूं की फसल जली / Shivpuri News
- शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दौरे से पहले सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म: प्रतिदिन 8 घंटे काम करेंगे / Shivpuri News
- शिवपुरी के बरखेड़ा गाँव में 3 दिन से बैल कुए में फसा, रेस्क्यू के दौरान युवक पर बैल ने किया हमला / Shivpuri News
- शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का 3 दिवसीय दौरा: नागरिक अभिनंदन रोड़ शो करेंगे / Shivpuri News
Be First to Comment