शिवपुरी। करैरा अनुविभाग के कन्या हायर सेकेंडरी संकुल के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल टीला में प्रभारी प्रधानाध्यापक रहे शिक्षक ज्ञान सिंह मेहते का रिटायरमेंट 31 मई 2024 को हुआ था। रिटायरमेंट के छह महीने बाद भी उनकी अर्जित अवकाश राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। शिक्षक का आरोप है कि कन्या संकुल के बाबू महाराज सिंह धनोल्या द्वारा रिश्वत के तौर पर 20,000 रुपये की मांग की जा रही है।
ज्ञान सिंह मेहते ने आरोप लगाया कि रिश्वत न देने के कारण उनकी राशि जानबूझकर अटकाई जा रही है। चपरासी हल्के रामपाल के माध्यम से यह रिश्वत मांगी गई। शिक्षक ने बताया कि रिश्वत देना उनके लिए असंभव है, और उन्होंने रिश्वत के खिलाफ मरते दम तक लड़ने की कसम खाई है।
मेहते ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उनका कहना है कि संकुल के बाबू महाराज सिंह धनोल्या बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
शिक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उन्हें उनका बकाया भुगतान जल्द से जल्द दिलाया जाए। यह मामला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है।
रिटायरमेंट के समय संकुल प्रभारी अरविंद त्रिपाठी थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं। वर्तमान में कविता लोधी संकुल प्रभारी के तौर पर कार्यरत हैं। मेहते ने विभाग से न्याय की उम्मीद जताई है और कहा कि रिश्वत के बिना भुगतान नहीं होना एक गंभीर समस्या है, जिससे हम जैसे ईमानदार लोगों का मनोबल टूटता है। हमने विभाग के लिये पूरी जिंदगी अर्पित कर दी और आज हमे ही रिश्वत देनी पड़ रही है ।
ज्ञान सिंह मेहते जी हमारे पास कल ही आए हुए थे उनका रिटायमेंट पूर्व प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी के समय हुआ था मुझे कल ही आवेदन प्राप्त हुआ है 2 या 3 दिन में काम करवा देते है । रही वावू के या चपराशी के रिश्वत की बात वह मुझे नही पता , स्वयं मेहते जी उन्ही के पास आकर चले जाते है मेरे पास कल ही पहली बार आये में उनका काम जल्दी करवा देती हूं ।
कविता लोधी संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य कन्या विद्यालय करैरा

Be First to Comment