Press "Enter" to skip to content

नवाचार: अलाव के सहारे रात्रि चौपाल में डीपीसी जगा रहे शिक्षा का अलख / Shivpuri News

आदिवासी बाहुल्य बारा और पतारा में अमले के साथ पहुंचे ,अभिभावकों को देहाती भाषा में समझाया शिक्षा का महत्व, बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने जोड़े हाथ
शिवपुरी। जिले में कड़कड़ाती ठण्ड और न्यूनतम पारा 6 डिग्री के आसपास। इस सर्दी के बीच डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार अपने अमले में शामिल शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा व जनशिक्षक दीवान शर्मा, पूर्व जनशिक्षक अरविंद सरैया के साथ देर शाम आदिवासी बाहुल्य बारा और पतारा की बस्ती में पहुंचते हैं और यहां अलाव जलाने के बाद धीरे-धीरे गांव के स्कूल  में पढऩे वाले सभी बच्चों के अभिभावक इकट्ठा होने लगते हैं। ऐसी ठण्ड में देर शाम किसी अधिकारी को अपने बीच मौजूद देखकर अभिभावक अचरज में पड़ते हैं फिर धीरे-धीरे सहजता लाने के लिए डीपीसी सिकरवार विशुद्ध देहाती भाषा में मजदूरी और खेती करने वाले इन आदिवासी वर्ग के अभिभावकों से अपनत्व के साथ संवाद शुरू करते हैं। तमाम उदाहरणों के सहारे अधिकारी उन्हें शिक्षा का महत्व बताते हैं। अलाव के सहारे शुरू हुई यह रात्रि चौपाल चंद मिनटों में शिक्षा का अलख जगाने का आधार बन जाती है। अंत में अभिभावक भी शपथ लेते हैं कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजेंगे और प्रतिदिन उनकी मॉनीटरिंग भी करेंगे कि आज स्कूल में क्या पढ़ाया। होमवर्क दिया या नहीं, मध्यान्ह भोजन में क्या और कैसा मिला। प्रारंभिक तौर पर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई रात्रि चौपाल के सहारे स्कूलों में उपस्थिति बढाने की इस कवायद को सराहना मिल रही है।

क्यों पड़ी आवश्यकता
जिले के सरकारी स्कूलों खासतौर पर मजदूर, खेतीहर व आदिवासी बाहुल्य वाले गांव के सरकारी स्कूलों में छात्र उपस्थिति लगातार कम पाई जा रही है। दोपहर के समय शिक्षक संपर्क के लिए बस्ती में पहुंचते हैं तो अधिकांश अभिभावक मजदूरी या खेती के कार्य पर निकल जाते हैं। ऐसे में डीपीसी सिकरवार ने नवाचार के तहत परहित संस्था के मनोज भदौरिया और अपने अमले के साथ इस रात्रि चौपाल की परिकल्पना सृजित की और शुक्रवार देर रात वे वारा और पतारा गांव में रात्रि चौपाल लगाने पहुंचे।अब इसे अन्य गांव में भी आगामी दिनों में जारी रखा जाएगा।

ये फसल बर्बाद हुई तो भरपाई नहीं होगी
चौपाल के दौरान डीपीसी अभिभावकों से जुड़े और उन्होंने कहा कि यदि आपकी पकी-पकाई फसल ओलावृष्टि या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हो जाए तो कितने साल में उसकी भरपाई हो जाती है। इस पर अभिभावक बोले कि उभरने में तीन-चार साल लग जाते हैं इसी बात पर डीपीसी ने कहा कि फसल के मामले में तो तीन-चार साल में भरपाई हो जाती है, लेकिन यदि बच्चों की शिक्षा की फसल उजड़ गई तो उसकी कभी भरपाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अमूमन मार्च अप्रैल में परिक्षा के समय आप लोग मजदूरी के लिए बाहर चले जाते हैं तो ऐसे में ध्यान में रखें कि बच्चों को अपने साथ न ले जाएं। किसी परिजन के साथ घर छोड़ जाएं ताकि वह परिक्षा देने से वंचित न रहें। बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने कहा कि बच्चे की शिक्षा के लिए मां की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए सभी माताएं अपने बच्चों को न केवल समय पर स्कूल भेजें, बल्कि उससे यह भी पूछें कि आज क्या पढ़ाया, क्या होमवर्क दिया। उन्होंने उदाहरण दिया कि प्रदेश के कई जिलों व छत्तीसगढ़ के कई आदिवासियों ने शिक्षा का महत्व समझा और अपने बच्चों को पढ़ाया नतीजे में आज वे हमारे जिले में ही तमाम सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। दोनों अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर भी अभिभावकों को दिए और आश्वस्त किया कि यदि स्कूल के संचालन में कोई कोताही नजर आए तो उन्हें फोन लगाकर अवगत करें।

इनका कहना है
जिले के कई स्कूलों में खासतौर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बच्चों की न्यून उपस्थिति लगातार मॉनीटरिंग में सामने आ रही थी, दोपहर के समय अभिभावक मजदूरी या खेती के कारण गांवों में संपर्क के लिए नहीं मिलते थे इसलिए हम नवाचार के तहत ऐसी चिन्हित बस्तियों में रात्रि चौपाल के जरिए अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा का महत्व समझाकर बच्चों को स्कूल भेजने प्रेरित कर रहे हैं उम्मीद है यह पहल सार्थक साबित होगी।
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी, शिवपुरी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!