शिवपुरी: शहर के एनएचएआई बाइपास पर गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे एक कंटेनर और रेसिंग बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों में आग लग गई थी। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
कंटेनर में भड़की आग पर काबू पानी के लिए चार फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था। तब कहीं जाकर करीब रात दो बजे आग पर जैसे-तैसे काबू पाया जा सका था। बता दें कि मृतक मूलतः भिंड जिले का रहने वाला है, जो वर्तमान में मुंबई में रहकर मॉडलिंग और फिल्मों में काम करता था।
गुना से ग्वालियर जा रहे थे दो भाई
ग्वालियर के शताब्दीपुरम का रहने वाला आशीष तिवारी और उसका भाई विकास शर्मा रेसिंग बाइक सुजुकी पर सवार होकर गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था, तभी शिवपुरी शहर के एनएचएआई बाइपास नौहरी रेल्वे पुलिया के पास उसकी बाइक सामने आ रहे कंटेनर (HR38AC1088) से टकरा गई थी। ट्रक और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का पेट्रोल हाईवे पर भी फेल गया था, जिससे पहले बाइक फिर बाद में कंटेनर में आग भड़क गई। दोनों वाहन धू-धूकर जलने लगे।
बताया गया है बाइक चालाक आशीष तिवारी हेलमेट पहने हुआ था। टक्कर के बाद हेलमेट के टुकड़े हो गए थे। वहीं बाइक पर पीछे बैठा विकाश शर्मा उछल कर दूर जा गिरा था। ट्रक से सीधे टकराने के चलते आशीष तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इधर, कंटेनर में बर्तन भरे हुए थे, इसके चलते उनकी पैंकिग में आग भड़क गई। ट्रक में भड़की आग पर चार फायर ब्रिगेड की मदद से कोतवाली पुलिस ने जैसे-तैसे काबू पाया था।
मुंबई में मॉर्डलिंग करता था, कुछ दिन पहले ही लौटा था
आशीष तिवारी वर्तमान में मुंबई में रहकर मॉडलिंग कर रहा था। आशीष मूलतः भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के धरई चौकी का रहने वाला है, लेकिन कुछ सालों से उसका परिवार ग्वालियर में निवासी करने लगा था। आशीष के दोस्त आशीष राजावत ने बताया कि उसका दोस्त होनहार था। वह मुंबई में मॉडलिंग कर रहा था। उसे दो फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका था। आशीष पांच दिन पहले ही ग्वालियर अपने घर लौटा था। आशीष गुना किसी काम से गया था और लौटते वक्त वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
वन-वे होने से हुआ हादसा
शिवपुरी शहर के एनएचएआई बाइपास नौहरी रेलवे पुलिया के पास हाईवे पर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते एक पट्टी से ट्रैफिक को निकाला जा रहा है। यही वजह रही कि बाइक और कंटेनर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अगर हाईवे की दोनों पट्टी चालू होती तो यह दुर्घटना नहीं होती। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

रेसिंग बाइक और कंटेनर की भिड़ंत: दोनों में भड़की आग: मुंबई में मॉडलिंग कर रहे युवक की मौत, दूसरा गंभीर / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहकारी केंद्रीय बैंक को दिलवाई 50 करोड़ की वित्तीय सहायता / Shivpuri News
- शिवपुरी में गेहूं की फसल में आग लगने से दो बीघे की फसल जलकर राख, किसान को 50 हजार का नुकसान / Shivpuri News
- एमएम हॉस्पिटल को मिला हाई कोर्ट ग्वालियर से स्टे: एमएम हॉस्पिटल में ओपीडी ऑपरेशन मरीज भर्ती की सुविधा शुरू / Shivpuri News
- बलारी माता दर्शन करने निकलर चार दोस्त, डिवाईडर से टकराई कार, युवक की मौत, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप / Shivpuri News
- शिवपुरी सड़क हादसे में चालक की मौत: मांगरोल के पास पलटे ट्रक को बचाने में दूसरे ट्रक से टकराया, हेल्पर घायल / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहकारी केंद्रीय बैंक को दिलवाई 50 करोड़ की वित्तीय सहायता / Shivpuri News
- शिवपुरी में गेहूं की फसल में आग लगने से दो बीघे की फसल जलकर राख, किसान को 50 हजार का नुकसान / Shivpuri News
- एमएम हॉस्पिटल को मिला हाई कोर्ट ग्वालियर से स्टे: एमएम हॉस्पिटल में ओपीडी ऑपरेशन मरीज भर्ती की सुविधा शुरू / Shivpuri News
- बलारी माता दर्शन करने निकलर चार दोस्त, डिवाईडर से टकराई कार, युवक की मौत, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप / Shivpuri News
- शिवपुरी सड़क हादसे में चालक की मौत: मांगरोल के पास पलटे ट्रक को बचाने में दूसरे ट्रक से टकराया, हेल्पर घायल / Shivpuri News
Be First to Comment