शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना अंतर्गत गुना बायपास पर एक यात्री बस व ट्रैक्टर तेज गति से आपस में भिड़ गए। घटना में जहां बस में सवार दो दर्जन यात्रियों को चोटें आई है, वही ट्रैक्टर सवार भी घायल हुए है। घायलों में से कुछ को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था ओर इसी फेर में यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एक यात्री बस बदरवास से होकर गुना जा रहा थी, जैसे ही वह बायपास पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर से जा भिड़ी। घटना में बस में सवार पवन केवट निवासी बदरवास, सकरिया जाटव, संतो कुशवाह, नारायणी पत्नी अमरलाल सहित दो दर्जन लोग घायल हुए है। इनमें से कुछ को इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना में जो मामूली घायल थे, उनको बस स्टाफ ने चलता कर दिया। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और बस चालक शराब के नशे में था। घटना में ट्रैक्टर पर सवार हरवीर पुत्र लालाराम चंदेल व अजय पुत्र धर्मेन्द्र यादव निवासी सेंधुआ को भी चोटे आई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment