शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के NH-46 पर स्थित एक होटल पर खड़े ट्रक से 6 फ्रिज चोरी गए। जिसकी शिकायत आज ट्रक ड्राइवर ने इसकी शिकायत बदरवास थाना में पहुंचकर दर्ज कराई हैं। बदरवास थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
उत्तरप्रदेश के जिला एटा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर विकास कुमार पुत्र बृम्हानंद यादव उम्र 26 साल ने बताया कि 28 नंबवर को वह नोएडा से फ्रिज ट्रक में भरकर इंदौर के लिए निकला था। 30 नंवबर की रात रात एक बजे बदरवास थाना क्षेत्र के ब्रजवासी होटल पर खाना खाकर सो गया था। सुबभ 6 बजे उठकर देखा तो ट्रक के पिछले हिस्से में दरवाजा का ताला और सील टूटी हुई पड़ी थी। ट्रक से करीब 78 हजार रूपए के 6 फ्रिज चोरी हो चुके थे। इसकी सूचना ट्रक मालिक और पुलिस को दी गई थी। बाद में इंदौर की एजेंसी में शेष फ्रिज को छोड़ने के बाद आज बदरवास थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
Be First to Comment