देवेन्द्र बने दूल्हा छवि देखों भगवान की रामनिवास
कोलारस: अखिल कोटि वृम्हाण्ड नायक भगवान श्री रामजानकी के विवाह महोत्सव श्रीराम जानकी मंदिर (झालरिया मठ डीडवाना) कोलारस पर उत्साह पूर्ण एव धूमधाम से मनाया गया। राजमंदिर से लेकर प्रांगण फूलों से संजाया गया. भगवान को छप्पन प्रकार के भोग लगाए गए। सुबह 9 बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक भक्तों का ताता लगा रहा. युवक युवतियाँ, बुजुर्ग, नन्ने मुन्ने बच्चे थिरकर ते हुए नजर आए। संकीर्तन के साथ भगवान रामलला की वरात निकाली भॉवरी कंकन रस्म आदि पर सुमधुर भजन मंडली द्वारा शमा वध गया था. उत्सवकर्ता सतीस चौवे द्वारा भज न मण्डली का स्वागत किया गया। भजन मण्डली के गायक देवेन्द्र भार्गव द्वारा हरेवॉम मंडप छाए , सियाजू को राम व्याह्न आए एवं संगीत के निपुण रामनिवास भार्गव ने सुन्दर गीत गाया जिसमें बने दूल्हा छवि देखों भगवान की गीत गया। इन गीतों को संगीतमयः धुन को रूप देने वाले ढोलकी वा धक रामसिंह तोमर, रिक्कू शर्मा सतोष चौवे गायक पप्पू टेलर राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सरदार विवेक भार्गव महेश भार्गव ओ ० पी० भार्गव रामजी भार्गव डॉ ललता प्रसाद गुप्ता राहुल गैस एजेन्सी एवं अनेक भक्तगण शामिल हुए.
Be First to Comment