शिवपुरी: जिले के करैरा कस्बे में खाद के टोकन लेने कतार में लगी महिला किसान को विवाद के बाद करैरा पुलिस ने शांतिभंग की धाराओं में आरोपी बनाकर पिछले शुक्रवार को जेल भेज दिया था। जब कांग्रेस ने आंदोलन की बात कही तब कहीं जाकर महिला को रविवार को जमानत मिल सकी थी।
वहीं, अब मध्यप्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने महिला किसान के घर पहुंचकर उन्हें खाद की बोरियां उपलब्ध कराकर उससे मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
ये था पूरा मामला
दरअसल, पिछले शुक्रवार को छीतरी गांव की रहने वाली विधवा महिला किसान गौरा पत्नी सुरेश कुशवाहा (35) खाद के टोकन के लिए रात दो बजे अपने गांव से चलकर करैरा पहुंची थी। शुक्रवार की सुबह वह लाइन में लगी हुई थी। इसी दौरान उसके पीछे लगी महिला किसान ने उसके किसान होने पर संदेह जताते हुए उसे मील का मजदूर बताते हुए पैसों के लिए टोकन लेने के लिए लाइन में लगने के आरोप लगा दिए थे। इसी बात को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने मौके महिला को समझाइश का प्रयास किया था, लेकिन महिला ने अपने हाथ में चप्पल उठा ली थी। इसी आरोप में महिला के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। बाद में उसे रविवार को जमानत मिल सकी थी।
सपा प्रदेशाध्यक्ष खाद लेकर पहुंचे घर
किसान महिला को जेल भेजने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पहले ही भाजपा सरकार को घेरे हुई है। वहीं, अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव के नेतृत्व में कई समाजवादी नेता करैरा तहसील के छितरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने खाद के लिए जेल गई गोरा कुशवाहा जी से मुलाकात की और डीएपी और यूरिया खाद की बोरियां को उपलब्ध कराया।
भाजपा पर बोला हमला
सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्टाचारी सरकार में किसानों को हफ्तों लाइन में लगकर खाद लेनी पड़ रही है, इससे बड़ी शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती कि एक किसान विधवा महिला को खाद के लिए जेल जाना पड़े और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश से ही आते हैं। अपने को किसान का बेटा कहते हैं और बहनों का भाई कहते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए, तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
जेल भेजने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने विधवा महिला को जेल भेजा है, उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय कृषि मंत्री और शिवपुरी कलेक्टर से समाजवादी पार्टी मांग करती हैं जिस अधिकारी ने महिला को जेल भेजा है उसको जेल भेजना चाहिए और महिला को न्याय मिलना चाहिए।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव, प्रदेश महासचिव पी आर गोयल, जिला अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश सचिव यशवंत, प्रदेश सचिव परमवीर, सपा नेता राहुल, जगमोहन विधानसभा अध्यक्ष अनिल गुप्ता, अंगद यादव, नैतिक अमोल रावत सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

जेल भेजने बाली महिला से सपा प्रदेशाध्यक्ष ने की मुलाकात, खाद की बोरी भी दी, भाजपा सरकार पर लगाए आरोप / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शिवपुरी में पति ने पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते मौत के घाट उतारा, 10 हजार के इनामी पति को पिछोर पुलिस ने किया गिरफ्तार / Shivpuri News
- शिवपुरी में बाइक के सामने कुत्ते के आ जाने से बाइक पर सवार दो शिक्षक घायल, प्रशिक्षण में शामिल होने शिवपुरी आ रहे थे / Shivpuri News
- शिवपुरी में अम्बे ज्वैलर्स से दिनदहाड़े चोरी ग्राहक बनकर आए युवक ने पेंडिल मुंह में दबाकर उड़ाया, CCTV में वारदात कैद / Shivpuri News
- शिवपुरी की करैरा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो मोटरसाईकिल जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कहा हम सब एक हैं, बोलें तो हम बॉर्डर पर आगे होकर खडे रहेंगे / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- शिवपुरी में पति ने पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते मौत के घाट उतारा, 10 हजार के इनामी पति को पिछोर पुलिस ने किया गिरफ्तार / Shivpuri News
- शिवपुरी में बाइक के सामने कुत्ते के आ जाने से बाइक पर सवार दो शिक्षक घायल, प्रशिक्षण में शामिल होने शिवपुरी आ रहे थे / Shivpuri News
- शिवपुरी में अम्बे ज्वैलर्स से दिनदहाड़े चोरी ग्राहक बनकर आए युवक ने पेंडिल मुंह में दबाकर उड़ाया, CCTV में वारदात कैद / Shivpuri News
- शिवपुरी की करैरा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की दो मोटरसाईकिल जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कहा हम सब एक हैं, बोलें तो हम बॉर्डर पर आगे होकर खडे रहेंगे / Shivpuri News
Be First to Comment