Press "Enter" to skip to content

इंदरगढ़ के 55 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस: बोले- 40 साल से रह रहे हैं, साजिश के तहत किया जा रहा बेदखल / Shivpuri News

शिवपुरी में प्रशासन ने सुभाषपुरा इंदरगढ़ गांव के 55 लोगों को हाईवे किनारे सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों और दुकानों का नोटिस थमा दिया है। नोटिस में लिखा है कि 10 दिनों के भीतर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बुलडोजर से घर-दुकानों को जमींदोज कर देगी। इसी भय से शुक्रवार को सुभाषपुरा-इंदरगढ़ गांव के ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे। यहां ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर से अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है।

इंदरगढ़ गांव के रहने वाले हरिओम शर्मा ने बताया कि सभी ग्रामीण करीब 35 से 40 वर्षों से सुभाषपुरा इंदरगढ़ में रहते हैं। ऐसे में अचानक प्रशासन उन्हें सर्वे 1079, 1084, 1086 हटने की कह रहा है। ज्यादातर लोगों पर रहने के लिए अन्य मकान भी नहीं हैं। अगर प्रशासन ने उनके गैरों को तोड़ा तो सभी बेघर हो जाएंगे।

अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस जगह रहते हुए आ रहे थे। कभी कोई बात नहीं हुई। लेकिन अब अचानक नोटिस थमा दिया गया है। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह सब द्वेष भावना के चलते राजनैतिक लोगों के द्वारा साजिश रच कर कराया जा रहा है।

हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था इंदरगढ़ का नाम

26 नवंबर को मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव का रहने वाला 28 साल का नारद जाटव अपने मामा के गांव इन्दरगढ़ आया हुआ था। यहां उसका झगड़ा खेत में बोरवेल के पानी देने को लेकर सरपंच पदम धाकड़ और उसके परिवार से हो गया था। सरपंच परिवार ने मिलकर नारद की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने सरपंच पदम धाकड़ सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया था। इस हत्याकांड के बाद इंदरगढ़ का नाम सुर्खियों में आया था। कांग्रेस ने भाजपा को खूब घेरा था।

बता दें सुभाषपुरा इंदरगढ़ गांव में हाईवे किनारे बने 55 लोगों अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम और नोटिस जारी किया है। इनमें युवक की हत्या के आरोपियों के मकान भी शामिल हैं।

इन 55 लोगों के नाम हुए नोटिस जारी

सरपंच पदम सिंह धाकड़, मौहरपाल, विमल सिंह धाकड़, अरविन्द्र, जसवत धाकड, नरेश, रघुवीर, बेताल सिंह, रामचरण, अखैसिंह, संजय, करनसिंह जाटव, राजकुमार जाटव, सिरनाम धाकड़, गिर्राज धाकड़, कमल धाकड़, विनोद प्रजापति, राजेन्द्र धाकड़, वारेलाल धाकड़, मनोज धाकड़, गोविन्द धाकड़, श्यामबाबू अग्रवाल, कमलकिशोर सेन, किलोलसिंह कुशवाह, विक्रम कुशवाह, इमरतलाल धाकड, कमलेश अग्रवाल, राजू कुशवाह, वीरसिंह धाकड / लखमी, वीरसिंह धाकड / हरिशंकर, रामचरन जाटव, किलोलसिह कुशवाह, विनोदकुमार सेन, अशोक कुशवाह, कमलू कुशवाह, कला, विसुनलाल, मुनेश धाकड, कलुआ कुशवाहा, भगवानलाल कुशवाहा, सिकंदर कुशवाह, प्रताप धाकड, हरीओम शर्मा, सीताराम धाकड, राजेश सेन, सोनू अग्रवाल, भूरा धाकड, रूपसिंह धाकड, ताराचंद धाकड, मनोज जाटव, रामस्वरूप धाकड, नीलेश नामदेव, सुल्तानसिंह गुर्जर, सोवरन धाकड, हबीब खान।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!