Press "Enter" to skip to content

सोशल पर बेटी का अश्लील फोटो डालने को लेकर हुआ विवाद, जान से मारने की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की रन्नौद थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी, अपचारी बालक को घटना के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार किया.

रन्नोद थाना प्रभारी अरविन्द चौहान ने बताया की 27 नवंबर को राधाबाई पत्नि बुद्धा प्रजापति उम्र 40 साल निवासी ग्राम अकाझिरी ने बताया की कि आरोपी हरकिशन कुशवाह व गजानंद कुशवाह निवासी ग्राम अकाझिरी ने मेरे पति बुद्धा प्रजापति पर फरसा व लाठी से सिर पर हमला कर दिया. शिकायत पर रन्नोद थाना पुलिस ने अपराध क्र. 203/24 धारा 109,296,351(3),3(5) बीएनएस का कायम किया गया है।
रन्नोद थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुद्धा प्रजापति की मारपीट कर चोट पहुँचाने वाले आरोपी गजानंद पुत्र काशीराम कुशवाह निवासी ग्राम अकाझिरी को घटना के 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है व अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.
इनकी रहीं सराहयनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि ब्रजमोहन सैलर, प्रआर 269 ऊधम सिंह भिलाला आर. 930 मंजीत मलिक, आर. 716 दीपक तोमर, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, आर. 383 रनवीर सिंह यादव की सराहयनीय भूमिका रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!