Press "Enter" to skip to content

किसानों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल: कोलारस तहसील कार्यालय में खाद का टोकन पाने के लिए जमकर चले लात-घूंसे / Shivpuri News

शिवपुरी में डीएपी खाद को लेकर किसानों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया हैं। वीडियों में खाद के लिए कतार में लगे किसान एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान किसानों के बीच जमकर लात घूंसे चलते हैं। वीडियो सोमवार सुबह कोलारस कस्बे के तहसील कार्यालय का बताया जा रहा हैं।

किसानों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील परिसर में सोमवार सुबह डीएपी खाद सहित अन्य खाद के लिए टोकन बांटे गए थे। इस दौरान किसानों की भीड़ जमा हो गई। यहां पहले टोकन के लिए किसानों की लगी कतार में धक्का मुक्की होने लगी और बाद में किसानों के बीच एकाएक मारपीट शुरू हो गई।

खाद के टोकन लेने की बात पर किसान बहुत देर तक एक दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करते रहे। बाद में कुछ किसानों ने ही समझाइश देकर झगड़े को रोका था। किसानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

जिले में खाद की उपलब्धता

किसानों में खाद की चाह को लेकर झगड़े हो रहे हैं। इधर प्रशासन जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा बता रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक के मुताबिक जिले में वर्तमान में 26646 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

जिसमें 8883 यूरिया, 1851 डीएपी, 1596 एनपीके, 13823 एसएसपी, 493 मैट्रिक टन एमओपी उपलब्ध है। उनके मुताबिक जिले में 1 अक्टूबर से अभी तक 45372 मैट्रिक टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 17209 यूरिया, 10048 डीएपी, 11467 एनपीके, 6432 एसएसपी, एवं 216 मैट्रिक टन एमओपी है। अब आगामी 21 नवंबर को चंबल डीएपी की रैक लगने वाली है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!