शिवपुरी: आज शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को विश्व हिंदू परिषद ने ज्ञापन सौंपा है. कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी है.
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को ज्ञापन देते हुए बताया कि भूमि नंबर 724 एवं 726 स्थित ईदगाह झांसी शिवपुरी रोड पर ईदगाह कमेटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दुकान एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत करने पर नगर पालिका प्रशासन ने उन्हें तुड़वा दिया था. जिनका मलवा आज दिनांक तक नहीं उठा है. जिससे आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विश्व हिंदू परिषद दल बजरंग दल ने दुकानों का मलवा उठाने की मांग की है. साथ ही महिला थाने के पास अवैध रूप से दरगाह बनी हुई है उसे हटवाने की मांग भी की है.
बता दें की अंबेडकर कॉलोनी, स्टेडियम के पास, जवाहर कॉलोनी, लुधावाली, कटरा मोहल्ला क्षेत्र में दिन में एवं रात्रि तक निर्धारित डेसिमल से अधिक ध्वनि लाउडस्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है. जिससे छात्राओं एवं बुजुर्गो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. शिवपुरी में पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने की मांग की है.जिससे आवारा जानवर खाकर बीमार ना पड़े.
इन सभी मांगों को पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की बात भी विश्व हिन्दू परिषद ने कहीं है.
Be First to Comment