शिवपुरी के जिला अस्पताल में मरीज की शिफ्टिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर के नोजल से लगा पाइप फट गया। इससे तेज आवाज आई। ऑक्सीजन न मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई। वहीं, आवाज से डरे परिजन दूसरे मरीजों को लेकर वार्ड से निकलकर अस्पताल के बाहर परिसर में खड़े हो गए।
जवाहर कॉलोनी के रहने वाले रफीक खान (45) को घबराहट होने पर मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिनभर अस्पताल की पहली मंजिल पर बने आईसीयू में रखा गया। रात 8 बजे ग्वालियर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी।
रफीक को वार्ड बॉय ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ व्हील चेयर पर आईसीयू से ट्रॉमा सेंटर ले जा रहा था। रैंप से गुजरते वक्त हादसा हुआ।
समझाइश के बाद वार्ड में लौटे मरीज और परिजन
पाइप फटने की आवाज से घबराए परिजन और मरीज करीब आधे घंटे तक परिसर में खड़े रहे। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें हादसे के बारे में समझाया। कहा कि कोई परेशानी वाली बात नहीं है। इसके बाद ही वे वार्ड में जाने को राजी हुए।
अटेंडर ने कहा- वार्ड में नर्सिंग स्टाफ ने बाहर जाने को बोला
एक मरीज के अटेंडर अशोक कुमार शाक्य ने कहा, ‘धमाके की आवाज आने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई। लोग डरे हुए थे।’ दिलीप शाक्य ने बताया कि वह जिला अस्पताल में भर्ती मोहन सिंह ठेकेदार को देखने पहुंचे ही थे कि लोग वार्ड से बाहर आने लगे।
पिछोर निवासी राकेश परिहार ने कहा, ‘वार्ड में धमाके की आवाज सुनकर नर्सिंग स्टाफ ने हमें बाहर जाने के लिए कहा।’ उजाय गांव से अस्पताल आए रामजीलाल ने बताया कि वे पहली मंजिल पर बैठे हुए थे। तभी रैंप पर तेज धमाके की आवाज हुई। इसके बाद अटेंडर मरीजों को लेकर बाहर आने लगे।
परिजन बोले- वार्ड बॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर से छेड़छाड़ की
रफीक खान के भतीजे आरिफ खान ने बताया, ‘चाचा को घबराहट की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आईसीयू से ऑक्सीजन सपोर्ट पर व्हील चेयर पर बैठाकर ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे। इसी दौरान वार्ड बॉय ने ऑक्सीजन सिलेंडर से छेड़छाड़ की। इसके बाद तेज धमाका हुआ। ऑक्सीजन सिलेंडर का मीटर और नोजल उछलकर गिर गए। ऑक्सीजन न मिलने के चलते चाचा की मौत हो गई।’
सिविल सर्जन बोले- मरीज की हालत गंभीर थी
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव ने कहा, ‘रफीक ग्वालियर से आकर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसका हीमोग्लोबिन 3 ग्राम रह गया था। ब्लड ग्रुप AB निगेटिव था। दो यूनिट ब्लड बैंक से उपलब्ध कराए गए थे। मरीज की किडनी भी फेल थी। इसी के चलते उसे वापस ग्वालियर रेफर करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी।
इसी दौरान आक्सीजन सिलेंडर में लगा सिलिकॉन पाइप निकल गया। पेशेंट कुछ देर सर्वाइव नहीं कर सका, इसके चलते उसकी मौत हो गई।

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर का पाइप फटा: पेशेंट की मौत, तेज आवाज से डरे परिजन मरीजों को लेकर वार्ड से बाहर भागे / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शिवपुरी में पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा, भ्रष्टाचार एवं ठेकेदारों को फर्जी भुगतान के आरोप लगाए / Shivpuri News
- मार्केटिंग कोलारस पर रिझारी का कब्जा बरकरार 25 वर्ष से काविज, रावत बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनी दाँगी / Shivpuri News
- ग्राम नौथनी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न प्रथम स्थान कपिल, द्वितीय राहुल व सत्येन्द्र तृतीय पर रहे / Shivpuri News
- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया पोहरी निलंबित / Shivpuri News
- शिवपुरी में खेत में काम कर रहीं महिलाओं पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला: एक के सिर में गंभीर चोट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- शिवपुरी में पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा, भ्रष्टाचार एवं ठेकेदारों को फर्जी भुगतान के आरोप लगाए / Shivpuri News
- मार्केटिंग कोलारस पर रिझारी का कब्जा बरकरार 25 वर्ष से काविज, रावत बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनी दाँगी / Shivpuri News
- ग्राम नौथनी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न प्रथम स्थान कपिल, द्वितीय राहुल व सत्येन्द्र तृतीय पर रहे / Shivpuri News
- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया पोहरी निलंबित / Shivpuri News
- शिवपुरी में खेत में काम कर रहीं महिलाओं पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला: एक के सिर में गंभीर चोट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल / Shivpuri News
Be First to Comment