शिवपुरी: जिले की कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार जुलुस निकाला.
कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की 08 अक्टूबर को सूचना मिली कि कमलागंज में कुछ व्यक्ति बाहर से आए हुए है एवं शहर में घुम रहे है एवं कुछ सामान बेच रहे है ग्राहको से विवाद कर रहे है. सामान बेचने को लेकर लडाई झगडा कर रहे है पुलिस ने मौके से आरोपीगण लाली पुत्र शोकत अली फकीर उम्र 43 साल निवासी रामराज थाना बेसुमा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश, बादल पुत्र लाली फकीर उम्र 19 साल निवासी रामराज थाना बेसुमा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश, सिरातल पुत्र जान मोहम्मद उम्र 24 साल निवासी रामराज थाना बेसुमा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, मुस्तकीम पुत्र जान मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी रामराज थाना बेसुमा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया. सरकारी अस्पताल के पास उत्पात करने की सूचना पर गोलू पुत्र स्वं. श्री रतनलाल धाकड उम्र 22 साल निवासी पिपरसमा थाना देहात कों भी गिरफ्तार किया. उक्त व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमश: इस्त.. 158 159 160 161 162 / 24 धारा 170,126/135 (3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों को एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
इनकी रहीं सराहनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र.आर. 152 जयकिशन राणा, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, आर० जितेन्द्र रावत, आर0 अनित बुनकर,
की विशेष भूमिका रही.
Be First to Comment