शिवपुरी: कोलारस पुलिस ने पूरनखेडी टोल पर हुई एएसआई (मंडी) की मारपीट के चारो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं.
पूरनखेडीटोल प्लाजा पर दीपू तोमार एवं उसके साथियों द्वारा एएसआई (मंडी) की मारपीट की घटना पर से थाना कोलारस पर अप.क्र. 340/24 धारा 132,121(1),118(1),126(2),3(5) बीएनएस इजाफा धारा 109 बीएनएस का कायम किया गया था. जिस पर से थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट ने सूचना पर से फरार आरोपीगणों 1. दीपू उर्फ दीपक पुत्र परमाल सिह तोमार उम्र 36 साल नि. करौआ थाना गोवर्धन हाल वृजधाम कॉलोनी सिटी सेन्टर शिवपुरी, 2 अमित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी नि. झांसी तिराहा तुलसी नगर शिवपुरी, 3 संजय रावत पुत्र रामहेत रावत नि. तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पम्प के पीछे शिवुपरी, 4. बाके सिह तोमर पुत्र नरेश सिह तोमर नि. ग्राम करौआ थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त काले रंग की थार क्र. एमपी 09 जेडडी 5611 जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया.
उपरोक्त कार्यवाही में निरी.अजय जाट थाना प्रभारी कोलारस, उनि. अरविन्द चौहान उनि. योगेन्द्र सैगर, उनि. शिखा तिवारी चौकी प्रभारी लुकवासा , सउनि. रायचंद भिलाला प्र.आर. नरेश दुबे प्र.आर. अवतार सिह प्र.आर. दिलीप राजावत, प्रआर. अंजीत तिवारी आर. ओमसिह आर. राहूल आर. सौरभ पचौरी, आर. नाहर सिह, आर. बलवीर सिह की विशेष भूमिका रही है.
Be First to Comment