Press "Enter" to skip to content

जब तक सर्व समाज के लिए नहीं लडोगे तब तक तुम लोग सांसद, विधायक नहीं बन पाओगे: एसपी सिंह बघेल / Shivpuri News

सत्ता हर ताले की चाबी लेकिन शिक्षा जंग लगे ताले की भी चाबी है इसलिए शिक्षित बनो
पाल बघेल धनगर समाज के संभागीय सम्मेलन में पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल
-पाल बघेल समाज को कभी पीठ नहीं दिखाउंगा : प्रधुम्न सिंह तोमर
-आज मैं जो कुछ भी हूं पाल बघेल समाज की देन हूं : सांसद कुशवाह
शिवपुरी: जब तक तुम सिर्फ अपने समाज के लिए लडोगे तुम उन्नति नहीं कर पाओगे जब तक सर्व समाज के लिए लडोगे तब उन्नति करोगे जिस दिन तुमने अन्य समाज के लिए लडना, जेल जाना शुरू कर दिया उस दिन सरपंची, पार्षदी क्या विधानसभा लोकसभा के दरवाजे भी तुम्हारे लिए खुल जायेंगे। पाल बघेल समाज के लोग टिकट के लिए अपने राजनैतिक बायोडाटा में अपने समाज की संख्या तो लिखते हैं लेकिन कभी यह नहीं लिखते कि तुम लोगों ने कितने आंदोलन किए कितने बार जेल गए, कितनी बार काम न होने पर नेताओं को काले झण्डे दिखाए जिस दिन विरोध करना सीख जाओगे उस दिन टिकट भी मिल जायेंगे क्योंकि जब तक बच्चा नहीं रोता तब तो मां भी दूध नहीं पिलाती ये तो राजनैतिक पार्टियां हैं, यह कहना था आज करैरा में आयोजित पाल बघेल धनगर समाज के संभागीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आए केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायत मंत्री भारत सरकार एसपी सिंह बघेल का। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह, पाल बघेल समाज धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व मंत्री जसवंत जाटव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक पाल बघेल धनगर के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री का विशाल रोड शो करैरा में निकला जिसमें एक सैंकडा वाहनों का काफिला था।
कार्यक्रम का प्रारम्भ लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुझे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष रूप से आपके बीच भेजा है उन्हें आपकी समाज की बहुत चिंता है आज मैं आपको वचन देकर जाता हूं कि पाल बघेल समाज को कभी पीठ नहीं दिखाउंगा। ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हो पाल बघेल समाज की देन हूं क्योंकि जब विधायक था तब इस समाज ने मुझे जिताया और आज सांसद भी मैं इस समाज की वोटों से बना हूं। पाल बघेल, धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल ने कहा कि अब समाज का अगला कार्यक्रम ग्वालियर में होगा जिसमें 1 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे उसके बाद प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लाखन सिंह ने कहा कि करैरा में समाज के संगठन को तोडने की जो कोशिश करेगा उसे ये समाज कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी एकजुट होकर सामाजिक संगठन में कार्य करें लेकिन इन संगठनों का उपयोग अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने में भी करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पाल बघेल धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल ने कहा कि ये पाल बघेल समाज बहुत ईमानदार समाज है जिसका साथ देती है ईमानदारी से देती है, इस समाज ने मेरा साथ पिछोर में दिया क्योंकि भाजपा ने जब मुझे पिछोर विधानसभा का प्रभारी बनाया तो वहां भाजपा को विधानसभा और लोकसभा में भी अच्छी जीत मिली मैं आज उपस्थित हजारों की संख्या में आई समाज के चरणों में वंदन करता हूं जिन्होंने आज इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया जो मेरी एक आवाज में यहां आई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम पाल बघेल समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल, युवा जिलाध्यक्ष शिशुपाल पाल, गंगाराम बाबा, रामसेवक बाबूजी, कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता हरिकृष्ण बघेल शिवपुरी,जिला पंचायत सदस्य केशव सिंह बघेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष नरवर श्रीमती प्रियंका गौरव पाल,करैरा जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, गिर्राज पहलवान, पार्षद ज्योति राजा दिनेश पाल ,क्षेत्रीय जनपद सदस्य,क्षेत्रीय सरपंच, सभी मीडिया कर्मी समाज संगठन द्वारा पाल बघेल समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए 2016 में भारत सरकार के आदेश को म.प्र. में लागू करवाने के लिए भी मांगपत्र केन्द्रीय मंत्री को सौंपा एवं क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह को पाल बघेल समाज की देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मारक एवं समाज को छात्रावास बनाने हेतु मांगपत्र भी सौंपा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!