शिवपुरी: कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसी को लेकर एसडीएम करैरा अजय शर्मा ने आज नरवर तहसील के ग्राम सुनारी एवं मडिखेड़ा डैम के आस पास वाले ग्रामों जिनमे पीपलखाड़ी सहित आधा दर्जन गांवों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान तहसीलदार नरवर अमित दुबे, सीईओ ए के प्रजापति, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी एवं आर के ककोडिया, चौकी प्रभारी योगेंद्र सेंगर साथ में थे।
ग्राम सुनारी तालाब पर वेस्ट बियर के जल स्तर अधिक होने से पानी ग्रामीणों के घरों के आसपास आ गया था। जिससे ग्रामीण भयभीत थे कि यह पानी रात में उनके घरों के अंदर न घुस जाए, इसी को लेकर उन्होंने अपनी समस्या एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को बताई। जिसके बाद सुनारी तालाब बेस्ट वियर को खुलवाया गया। जिससे पानी के जल स्तर में कमी आ गई और लोग सुरक्षित महसूस करने लगे। जिससे लोगों की समस्या का निदान हो सका।
तत्पश्चात एसडीएम सहित उक्त अधिकारी मड़िखेड़ा के आस-पास वाले इलाके जिसमे पीपलखाड़ी सहित आधा दर्जन गांवों में भ्रमण किया और लोगों को नदी तालाब से दूर रहने की समझाइस दी गई। एक अन्य जानकारी के अनुसार मोहिनी डेम में एक चार- पांच साल के बच्चे का शव मिला, जिसे थाना प्रभारी एवं एसडीआरईएफ के सहयोग से बच्चों का शव निकलवाया गया। बच्चे की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार करेरा तहसील अंतर्गत ग्राम सिलारपुर में बंदरिया पुरवा पर निवासरत साढे तीन साल का बच्चा राज लोधी अपनी मां के साथ खेत पर जा रहा था वहीं खेत पर एक गड्ढा में भरे वर्षा के पानी में गिर जाने से उक्त बच्चे की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव, पटवारी संतोष गुप्ता, ग्राम सरपंच सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चारों तरफ उस बच्चे की छानबीन की गई। अंत में वह बच्चा उस गड्ढे में मृत हालत में मिला। जिसे शव निकलवा कर परिजन के सुपुर्द किया गया। तहसीलदार कल्पना शर्मा ने ग्रामीणों को समझाइए दी कि अपने बच्चों को नदी तालाब जल भराव वाले स्थान पर न जाने दें और इससे बचाव रखें।

करैरा SDM अजय शर्मा ने ग्राम सुनारी एवं मड़िखेड़ा डैम पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
Be First to Comment