Press "Enter" to skip to content

मीट की दुकान से अपमानित हो रहे हिंदू देवी देवता, बजरंग दल ने फिजिकल थाने में दिया आवेदन / Shivpuri News

शिवपुरी: खबर शिवपुरी से है जहां आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर मीट की दुकान को बंद कराने के लिए फिजिकल थाने में आवेदन दिया.

जानकारी के अनुसार फिजिकल रोड अमन दूध डेयरी के पास स्थित अली चिकन सेंटर के नाम से मीट की दुकान संचालित की जा रही है. आपको बता दें उसी के पास कई वर्षों से भगवान गणेश एवं माता की प्रतिमा बनाई जाती है. जिससे हिंदू देवी देवताओं का घोर अपमान हो रहा है. हिंदू देवी देवताओं का अपमान बजरंग दल सहन नहीं करेगा आज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव को आवेदन देते हुए अली चिकन सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।

जिसमें प्रवीण पवार नगर अध्यक्ष, प्रतिक राठौर नगर मंत्री, रामसेवक गुर्जर नगर संयोजक, दीपेंद्र पाल नगर सोशल मीडिया प्रभारी, नैन सेन नगर सह संयोजक, नरेंद्र शर्मा नगर सत्संग प्रमुख, अमन खटीक नगर सेवा प्रमुख, एस राठौड़ नगर सह गो रक्षा प्रमुख, नितिन रजक, मोनू बाथम, जय रजक आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!