Press "Enter" to skip to content

दोस्त ने नहीं निभाई दोस्ती: ट्रैक्टर से गिरा दोस्त परमसुख, अंशुल जिंदा दोस्त को झाड़ियों में फेंककर भागा, कल मिला शव, आज आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: कोतवाली पुलिस द्वारा गैरइरादत हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया.

बता दें की 8 दिन पूर्व अपने घायल दोस्त को मरने के लिए झाडी में फैक दिया था. 3 सितंबर को गोपाल आदिवासी निवासी पिपरौदा थाना मायापुर ने शिकायत दर्ज कराई थी की उसका भाई परमसुख आदिवासी 30 अक्टूबर को घर से बिना बताए कही चला गया था. जिसे तलाश करने पर नहीं मिला. 03 सितंबर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जिला चिकित्सालय शिवपुरी पीएम हाउस में पुलिस ने रखवाया है जो मैं अपने भाई की तलाश करते हुए पीएम हाउस पहुंचा. जहाँ देखा कि मेरा भाई परमसुख आदिवासी मृत अवस्था मिला. रिपोर्ट पर से मर्ग क्रमांक 74 /24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया. 

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की मृतक 30 अक्टूबर को अपने दोस्त अंशुल पुत्र रामसिंह कुशवाह निवासी करमाजखुर्द थाना सिरसौद के साथ ट्रैक्टर से जामखो गया था जो जामखो से वापस आते समय खोरगार रोड पर अंशुल कुशवाह ने तेज गति से ट्रैक्टर चलाया. जिस कारण परमसुख आदिवासी ट्रैक्टर से गिर गया व ट्रैक्टर की पहिए की चपेट में आने से उसके शरीर में चोटे आई. राहगीरो ने परमसुख को घायल अवस्था में ट्रैक्टर से ही जिला अस्पताल शिवपुरी की ओर अंशुल कुशवाह के साथ भिजवाया जो रास्ते में सुनसान स्थान पर दर्रोनी रोड पर घायल परमसुख को इलाज के लिए ना लाकर वही झाडियो में फैक दिया. जब परमसुख को झाडियो में फैका तब उसकी सांसे चल रही थी. लेकिन अंशुल कुशवाह ने अपराध से बचने के लिये एवं घटना का किसी को पता न चले इस कारण परमसुख को झाडियो में फैक दिया था जहाँ झाडियो में पड़े रहने से उसकी मृत्यू हो गयी जो प्रकरण में आरोपी अंशुल कुशवाह के विरुध्द अपक्र0 568/24 धारा 105,238 व्हीएनएस एवं 3( 2 ) ( व्ही) एससीएसटी एक्ट का दिनांक 05.09.24 को कायम कर विवेचना में लिया गया एवं 6 सितंबर को सूचना पर प्रकरण के आरोपी अंशुल कुशवाह को बस स्टेण्ड शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट बनने से जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि) सुमित शर्मा, उनि आदित्य राजावत, सउनि आविद खां, प्र0आ0 मनीष पचौरी, प्र0आर0 बीरबल सिंह, प्र0आर0 नरेश यादव, आर) देवेन्द्र रावत, आर0 अजय यादव, आर ) भूपेन्द्र यादव, आर ) शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!