Press "Enter" to skip to content

हिन्दू युवा शास्त्र के साथ शस्त्र की उपासना भी करें: विहिप प्रांतीय अधिकारी विश्ववरर्धन जी भट्ट / Shivpuri News

शिवपुरी: आज लुकवासा प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें प्रान्त सह सेवा प्रमुख श्री विश्ववर्धन भट्ट जी ने मुख्य वक्तव्य दिया एवं आशीर्वाद उद्बोधन पूज्य संतो श्री.राजेश गिरी जी महाराज के द्वारा दिया. उन्होंने संगठन की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विहिप का उद्देश्य हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा करना, समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा देना है। त्रिशूल दीक्षा के महत्व पर उन्होंने कहा कि यह हिंदू धर्म की शक्ति, संकल्प और धैर्य का प्रतीक है, जो कार्यकर्ताओं में निष्ठा और समाज की रक्षा के लिए समर्पण की भावना जाग्रत करता है।

कार्यक्रम में 230 कार्यकर्ताओं की त्रिशूल दीक्षा संपन्न हुई और 27ग्राम समितियों एवं 15 मोहल्ला समितियों से कुल मिलाकर लगभग 290 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महाराज अजय गिरी जी महाराज,ब्रजभूषण जी महाराज विभाग संयोजक उपेंद्र यादव जी जिला अध्यक्ष राम सिंह यादव जी जिला मंत्री विनोद पूरी जी जिला संयोजक संदीप सिंह जी, जिला सह संयोजक लल्ला  रघुवंशी जी, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आशीष जी, जिला गो सुरक्षा प्रमुख उदय राजपूत जी रामसेवक जी परिहार जिला गौसेवा प्रमुख प्रखण्ड अध्यक्ष हरीओम रघुवंशी जी  प्रखण्ड मंत्री पल्लन गुप्ता जी संयोजक परमाल जी और मातृशक्ति संयोजिका  एंव दुर्गावाहिनी संयोजिका के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!