शिवपुरी के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए महिला के शव को चिता पर रखते ही वह जिंदा हो गई। परिजनों ने हाथ-पैर में मूवमेंट देखा तो सीपीआर देना शुरू कर दिया। इसके बाद तत्काल एंबुलेंस लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है। महिला की मौत 29 अगस्त शाम 10.30 हुई थी। परिजनों ने महिला के शव का आज अंतिम संस्कार कर दिया है।
टाइफाइड से परेशान थी महिला
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के DEO ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ रविंद्र श्रीवास्तव की पत्नी अनिता श्रीवास्तव (56) को पिछले के कुछ दिनों से टाइफाइड हो गया था। बताया गया है कि गुरुवार की शाम महिला की तबीयत बिगड़ गई थी।
परिजन महिला को पहले एक निजी अस्पताल गए। फिर बाद में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां से महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। परिजन महिला को लेकर कल (29 अगस्त) को रात साढ़े दस बजे के करीब मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों महिला को मृत घोषित कर दिया था।
अंतिम संस्कार से पहले शरीर में दिखी हलचल
बता दें कि अनिता श्रीवास्तव के परिजन शव को उनके निवास शांति नगर लेकर रात 11 बजे पहुंच गए थे। इसके बाद रिश्तेदार जुटना शुरू हो गए थे। सुबह महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम ले जाया गया था। हिन्दू रीती-रिवाजों से दाह संस्कार की तैयारी की जाने लगी थी। इसके बाद शव को दाह के लिए लगाई गईं लकड़ियों की सैया पर लिटाया गया था। इसी दौरान महिला के शरीर में हलचल देखी गई थी। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो महिला के शरीर पर पसीना सहित शरीर में हलचल देखी गई थी।
मुक्ति धाम पर दिया गया सीपीआर
महिला की सांसे चलने की अफवाह के बाद परिजन भी हरकत में आ गए थे। तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया गया था। तब तक महिला की हथेलियों सहित पैरों के पंजों के रगड़ना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही सीपीआर भी दिया गया था। एम्बुलेंस के पहुंचते ही महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोसित कर दिया। बाद में परिजन शव लेकर दोबारा मुक्तिधाम पहुंचे। जहां महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
डॉक्टर बोले रात में ही घोषित कर दिया था मृत
महिला की जांच करने बाले मेडिकल कॉलेज के ड्यूटी डॉक्टर उत्सव तिवारी ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। रात में 10 बजकर 41 मिनिट पर परिजन महिला को मृत अवस्था में ही लेकर पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि का इस मामले में कहना हैं कि गुरुवार की रात परिजन अनीता श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे।
सभी जांचों के बाद मृत पाया गया। ड्यूटी डॉक्टर के अनुसार अनीता को ब्राॅट डेड ही लाया गया था। रात के समय परिजनों को भी बताया गया था। अगले दिन जिस समय बेटा गोलू श्रीवास्तव मां की बॉडी को चिता से उठाकर मेडिकल कॉलेज लाए थे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने महिला की ईसीजी कर वापस मृत घोषित किया गया है।

अंतिम संस्कार करते समय चिता पर महिला के शव में हुई हलचल, परिजनों ने दिया सीपीआर, मेडिकल कॉलेज में किया मृत घोषित / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- मार्केटिंग कोलारस पर रिझारी का कब्जा बरकरार 25 वर्ष से काविज, रावत बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनी दाँगी / Shivpuri News
- ग्राम नौथनी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न प्रथम स्थान कपिल, द्वितीय राहुल व सत्येन्द्र तृतीय पर रहे / Shivpuri News
- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया पोहरी निलंबित / Shivpuri News
- शिवपुरी में खेत में काम कर रहीं महिलाओं पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला: एक के सिर में गंभीर चोट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल / Shivpuri News
- शिवपुरी में 6 साल से विधवा को नहीं मिली मुख्यमंत्री संबल योजना की 4 लाख की सहायता राशि, 2019 में हुईं थी पति की मौत / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- मार्केटिंग कोलारस पर रिझारी का कब्जा बरकरार 25 वर्ष से काविज, रावत बनीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनी दाँगी / Shivpuri News
- ग्राम नौथनी में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई संपन्न प्रथम स्थान कपिल, द्वितीय राहुल व सत्येन्द्र तृतीय पर रहे / Shivpuri News
- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया पोहरी निलंबित / Shivpuri News
- शिवपुरी में खेत में काम कर रहीं महिलाओं पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला: एक के सिर में गंभीर चोट, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल / Shivpuri News
- शिवपुरी में 6 साल से विधवा को नहीं मिली मुख्यमंत्री संबल योजना की 4 लाख की सहायता राशि, 2019 में हुईं थी पति की मौत / Shivpuri News
Be First to Comment