शिवपुरी के खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर पर दो घायलों के साथ जूतों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस, डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इसी के विरोध में आज (मंगलवार) खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सहित ब्राह्मण समाज ने एसपी जांच कर एफआईआर को शून्य करने की मांग की।
साथ ही खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सों ने तीन युवकों पर छेड़खानी सहित मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। बता दें इसी दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पीड़ित युवकों के साथ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे। जिनके द्वारा डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की गई।
अस्पताल में घुसकर युवकों किया था हंगामा, नर्सों के हाथ पकड़े
एसपी से शिकायत लेकर पहुंचे खोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने बताया कि 31 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे बाइक से गिरने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से भानुप्रताप पुत्र प्रभुदयाल जाटव (26), गौरव पुत्र मुनालाल जाटव (26) और चंदन सिंह जाटव (40) निवासी ग्राम देवरी खुर्द अस्पताल पहुंचे थे। तीनों अत्यधिक शराब के नशे में थे। उपचार के दौरान इन तीनों ने ड्यूटी पर तैनात महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ लिया।
नर्स द्वारा इसका विरोध करने पर गालीगलौज करना शुरू कर दिया था। ड्यूटी नर्स ने सूचना देकर डॉक्टर अनुराग तिवारी को बुला लिया था। डॉक्टर के आने के बाद तीनों जच्चा-बच्चा महिला वार्ड में जाकर सोने की जिद करने लगे। जब उन्हें उस वार्ड में जाने से मना किया तो तीनों ने धक्कामुक्की करते हुए ड्रेसिंग ट्रे में रखी कैंची को उठाकर डॉक्टर पर हमला किया गया था। डॉक्टर ने जैसे-तैसे अपने आप बचाया। जब पुलिस बुलाने की बात की गई थी। तब तीनों मौके से भाग गए।
वीडियो को किया गया एडिट, पुलिस ने भी नहीं की सुनवाई
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने बताया कि उस रात पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची साथ ही सुबह भी शिकायत की गई थी। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। बाद में कुछ लोगों ने भीड़ एकत्रित कर पुलिस चौकी पर हंगामा कर डॉक्टर अनुराग तिवारी के खिलाफ एसटी-एससी सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज करा दिया।
जबकि तीनों हंगामा करने वालों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए था। स्टाफ ने बताया कि मारपीट का जो वीडियो वायरल किया गया है। वह भी फर्जी है। उसे एडिट कर बनाया गया है।
भीम आर्मी ने भी की डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग
मामले में भीम आर्मी ने भी आज डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग एसपी ऑफिस पहुंच कर की है। आज भीम आर्मी पीड़ित के साथ नारेबाजी करते हुए एसपी ऑफिस पहुंचे थे। उनका कहना था कि एसटी-एससी वर्ग पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। कई मामलों में एफआईआर भी हुई लेकिन कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया गया।
खोड़ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने दो युवकों के साथ जूतों से मारपीट की थी। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया लेकिन डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गई हैं। आज डॉक्टर अनुराग तिवारी जल्द गिरफ्तारी सहित उन्हें निलंबित करने की मांग भीम आर्मी द्वारा की गई है।

खोड़ अस्पताल में घायलों को जूतों से पीटने का मामला: हैल्थ स्टॉफ ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, भीम आर्मी ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
Be First to Comment