Press "Enter" to skip to content

कियोस्क बैंक संचालक ने की थी गब्बर सिंह कुशवाह की हत्या, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के नरवर थाना क्षेत्र में हुई गब्बर सिंह कुशवाह की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक कियोस्क बैंक के संचालक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर गब्बर सिंह कुशवाह की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को  न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

परिजनों ने थाने के सामने किया था चक्का जाम:
जानकारी के अनुसार गब्बरसिह कुशवाह निवासी निजामपुर मगरोनी 30 मई 2024 को अचानक घर से लापता हो गया था।
परिजनों ने 31 मई को पुलिस थाने में गब्बर सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान नरवर थाना पुलिस को गब्बर सिंह नरवर में बिजली घर के पीछे मोहिनी डेम की तरफ जाने बाले कच्चे रास्ते पर घायल अवस्था में पड़ा मिला था। जिसने इलाज के दौरान ग्वालियर में दम तोड दिया है। गब्बर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने नरवर थाने पर शव रख कर प्रदर्शन कर हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

ऑनलाइन गेम में पैसे हारने की वजह से की हत्या:
तहकीकात के दौरान पुलिस ने मृतक गब्बरसिंह कुशवाह के मोबाईल नम्बर की सीडीआर, बैक खाते की लेन देन की जानकारी प्राप्त की तथा गवाहो के कथन, सीडीआर रिपोर्ट के अवलोकन एवं मृतक गब्बरसिंह के बैक खाते में घायल अवस्था में भी अनलाईन फोन-पे के द्वारा हुये लेन देन की रिपोर्ट के अवलोकन के आधार पर सम्पूर्ण जांच पर आये भौतिक एवं मौखिक साक्ष्य के आधार पर दशरथ उर्फ छोटा कुशवाह पुत्र बादामसिह कुशवाह निवासी वार्ड क्र. 01 निजामपुर चौकी मगरोनी थाना नरवर को संदेह के आधार पूछताछ की जिस पर दशरथ ने जुर्म करना स्वीकार किया उसने बताया कि वह आनलाईन फिनो बैंक पर आधार आई डी से रूपये लेन देन का काम करता है जो आनलाईन B.C (विलैया गैम) में वह एक डेढ लाख रूपये करीब हार गया इससे उसके आन लाईन रूपये लेन देन का काम खराब हो गया तो उसने पड़ौसी गब्बर सिंह कुशवाह से दिनांक 29.5.2024 को अपने खाते में एक लाख रूपये डालने को कहा तो गब्बर कुशवाह ने अपना मोबाईल दशरथ को दे दिया तो दशरथ कुशवाह ने अपने मोबाईल पर गब्बर कुशवाह के मोबाईल से एक लाख रूपये फोन पे किये तभी दशरथ ने मोबाईल का पसवर्ड और फोन पे का पास वर्ड देख लिया था अगले दिन गब्बर कुशवाह ने जब अपने रूपये मांगे तो दशरथ कुशवाह उसे नरवर बैंक से पैसे निकालकर देने की कहकर उसे अपनी मोटर सायकल पर बैठाकर लाया फिर लोढी बाले सिंध नदी पुल पर गब्बर सिह को गाडी चलाने के लिये दे दी और स्वयं पीछे बैठ गया फिर नरवर बिजली घर के पास आकर दशरथ ने कहा कि पहले मेरी ससुराल मोहिनी गांव चलते है फिर बैंक चलगे तो गब्बर कुशवाह ने मोटर साईकिल विजली घर के पीछे बाले कच्चे रास्ते मोहनी वाली रास्ता पर मोड दी और लेकर गया जैसे ही कचरा घर के आगे कच्चे रास्ते पर दखनी बबूल की झाडियो के पास मोटर साईकिल पहुची तो दशरथ ने पेशाब करने का बहाना लेकर मोटर साईकिल रूकवा ली और कचरा के पास से एक बांस का डंडा उठाया और पीछे से गब्बर कुशवाह के सिर व बायी आँख के पास कनपटी पर प्राण घातक हमला किया जिससे गब्बर मोटर सायकल सहित जमीन पर गिर पड़ा और दशरथ ने एक दो डंडा उसी तरफ कनपटी मे मारे, फिर गब्बर को मरा समझ गर छोड़ कर भाग गया। जो बाद में गब्बर गंभीर मारपीट के कारण इलाज दौरान खत्म हो गया । आरोपी को गिरफ्तार किया गया उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, एक बांस का मोटा डंडा तथा मृतक गब्बर कुशवाह का मोबाईल जब्त किया एवं आरोपी का मोबाईल जप्त किया गया। अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जैल करैरा दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि0 दीपक शर्मा, उनि) जूली तोमर, सउनि परमालसिह, प्रआर0 217 विपिन यादव, प्र. आर0 संजय यादव, आर0 4018 विक्रम जाट, आर0 944 सचिन यादव,आर0 49 अजय मांझी, आर. 400 परमाल कुशवाह, आर0 914 अवदेश भारद्धाज, आर0 321 महेन्द्र कुशवाह, आर.627 धर्मेन्द्र कुशवाह आर0चालक 942 राजवहादुर चौकोटिया की सराहनीय भूमिका रही ।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!