Press "Enter" to skip to content

देश की प्रथम प्रधानमंत्री जनमन सहरिया कॉलोनी शिवपुरी ब्लॉक की हातोद पंचायत में तैयार / Shivpuri News

गाँव में शहर की तर्ज पर बनी कॉलोनी में रहेंगे अब सहरिया आदिवासी

आजाद भारत के 76साल बाद मोदी सरकार के कारण अति पिछड़ी जनजातियों को पक्की छत नसीब हुई

जीवन में खुद का अच्छा घर बनाने का सपना हर आयवर्ग के लोगो का सपना होता है चाहे वो उच्च आयवर्ग हो , माध्यम आयवर्ग हो या निम्न आयवर्ग ! उसमे भी आदिवासी समुदाय के लोगो के लिए पक्का आवास का मतलब “तारे तोड़ लाना ” जैसा था , लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास विकास की मुख्यधारा में शामिल करने की सोच एवं विजन की वजह से पीएम जनमन योजना के तहत अतिपिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगो को विभिन्न योजनाओ का लाभ संभव हो सका है !

15 जनवरी को पूरे देश में पीएम जनमन योजना अंतर्गत एक लाख से अधिक आवासों में प्रथम किश्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदाय की गयी थी तत्पश्चात कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी के द्वारा पूरे जिले में आवासों को कॉलोनी के रूप में विकसित करने की योजना बनाई और कॉलोनी के साथ साथ इसमें रोड , पानी ,बिजली ,सामुदायिक भवन ,चौपाल ,आदि सुविधाएँ देने का प्रोजेक्ट बनाकर दिल्ली भेजा !

इसी तारतम्य में शिवपुरी जिले के विकासखंड शिवपुरी में देश की पहली पीएम जनमन कॉलोनी ग्राम पंचायत हातोद में तैयार हो चुकी है

प्रभावी कदम – कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री उमराव सिंह मरावी के द्वारा बड़ी संख्या में आवास बनने वाली पंचायतो पर फोकस कर कॉलोनी के रूप में विकसित करने का प्लान किया -हातोद , कोटा , डाबिया , कांकर , चंदनपुरा , बूरड़ा ,भैंसरावन में वर्तमान में कॉलोनी विकसित की जा रही है जहाँ अब रोड ,पानी , बिजली ,सामुदायिक भवन , आंगनवाड़ी भवन जैसी सुविधाएँ प्रशासन के द्वारा की जाएँगी !

हातोद कॉलोनी के सभी हितग्राहियो के परिवार के सभी सदस्यों को शासन की विभिन्न योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है यहाँ सेचुरेशन की स्थिति है इसी तरह अब बाकी समस्त कॉलोनी में भी योजनाओ का शत प्रतिशत सेचुरेशन जून माह में किया जाएगा !

योजना की विशेषताएं -इंदिरा आवास योजना में जहाँ सिर्फ 70 हजार रूपए आवास निर्माण के लिए हितग्राही को दिए जाते थे वहीँ पीएम जनमन आवास योजना में 2 लाख रूपए किश्तों के रूप में एवं 90 दिवस की मनरेगा मजदूरी प्रदाय की जाती है

शिवपुरी जिले की उपलब्धियां -देश में सर्वप्रथम पीएम जनमन आवास शिवपुरी ब्लॉक की कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने तैयार किया , वहीँ देश में सर्वप्रथम 500पीएम जनमन आवास भी शिवपुरी ब्लॉक ने पूर्ण किये हैं और अब देश की प्रथम पीएम जनमन कॉलोनी भी शिवपुरी ब्लॉक ने पूर्ण कर ली है

महत्त्व पूर्ण भूमिका :- कॉलोनी को मूर्त रूप देने में कलेक्टर शिवपुरी ,सीईओ जिला पंचायत के साथ सरपंच हातोद सरमन आदिवासी ,सचिव मोहन गुप्ता , जीआरएस मिलिट्री आदिवासी ,मनीष मल्होत्रा उपयंत्री नीरज खरे का रहा है !

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!