Press "Enter" to skip to content

चार धाम यात्रा पर निकली बस शिवपुरी में जली: महाराष्ट्र के बुलढाणा के 30 लोग सवार थे, बोले-2 मिनट लेट होते तो बड़ा हादसा होता / Shivpuri News

शिवपुरी: महाराष्ट्र से चार धाम यात्रा पर निकली बस में शिवपुरी में आग लग गई। धुआं देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, तुरंत सभी यात्री उतर गए। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई। सूचना पर पहुंची कोलारस नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

हादसा शुक्रवार दोपहर कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर बैरसिया क्रॉसिंग के पास हुआ। प्रारंभिक पड़ताल में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र के बुलढाणा से 60 लोग दो बस में सवार होकर 15 मई को चार धाम यात्रा पर निकले थे। इनमें से रजिस्ट्रेशन नंबर MH04 GP 0144 की बस में आग लगी।

यात्रियों ने कहा-बस शुरुआत से ही दिक्कत कर रही थी

बुलढाणा निवासी यात्री रवींद्र ने बताया, ‘बस के फ्लोर से धुआं उठता देखा तो हम उतर गए। सभी सुरक्षित हैं लेकिन सामान जल गया है। अगर उतरने से 2 मिनट भी लेट हो जाते तो बड़ी घटना घट सकती थी।’ वहीं, प्रकाश राठौर ने बताया कि बस के AC में शुरू से ही दिक्कत थी। रास्ते में दो बार उसे सुधरवाया गया था। हो सकता है कि इसकी वायरिंग शॉर्ट होने से आग लगी हो।

राठौर ने कहा, ‘गायत्री ट्रेवल्स को प्रति व्यक्ति 19 हजार रुपए का भुगतान किया था। हमारी बस में 18 महिलाएं और 8 बच्चे भी सवार थे। दोनों बसें आगे-पीछे चल रही थीं। 15 दिन की यात्रा थी लेकिन यह बस पहले दिन से ही दिक्कत देने लगी थी।’

महिला यात्री भारती कुंभकार ने कहा, ‘पहले दिन से ही बस परेशान करने लगी थी। पहले तो बड़ी मुश्किल से स्टार्ट हुई, फिर एसी की दिक्कत हुई। इसके बाद आज आग ही लग गई। कुछ ही देर में पूरी बस में धुआं भर गया। बस के रुकते ही हम जान बचाकर नीचे उतरे। सारा सामान जल गया। ‘

ड्राइवर बोला-शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

एक अन्य महिला यात्री ने कहा, ‘बस में जब से सवार हुए तभी से कुछ न कुछ खराबी आ रही थी। उज्जैन में इसके एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया था।’ राजू राठौर ने बताया कि ड्राइवर रविंद्र गरुड़ ने गुना के पहले बस के एसी में काम कराया था। कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही आग भड़क गई।

वहीं, बस के ड्राइवर रविंद्र गरुड़ का कहना है कि एसी खराब जरूर हुआ था लेकिन बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

पूर्व मंत्री ने दी कलेक्टर-एसपी को सूचना

जिस वक्त बस में आग लगी, उसी वक्त पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ग्वालियर से गुना की ओर लौट रहे थे। उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी रघुवंश सिंह को फोन पर घटना की जानकारी दी। सिसोदिया ने बताया, ‘बस से धुआं निकलता देख हम रुके और लोगों को बचाने पहुंचे। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल हैं। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों से तुरंत फायर ब्रिगेड भेजने और यात्रियों के लिए समुचित सहायता करने को कहा।’

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!