शिवपुरी: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। इस अंतिम घड़ी में राजमाता माधवी राजे सिंधिया के साथ बेटा ज्योतिरादित्य सिंधिया, बहू प्रियदर्शनी राजे सिंधिया साथ थे।
बता दें राजमाता माधवी राजे सिंधिया को सांस लेने में परेशानी होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तभी से उनका इलाज एम्स में जारी था। उन्हें लंग्स में इंफेक्शन होने की वजह से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
चुनावी कैंपेन को छोड़ सिंधिया परिवार के सदस्यों को जाना पड़ा दिल्ली
गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को राजमाता की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए चुनावी कैंपेन को छोड़ दिल्ली जाना पड़ा था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पांच मई को दिल्ली रवाना हो गए थे। इसके बाद वह मतदान के दिन 7 मई को लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे थे और उसी रात दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसकी मुख्य वजह राजमाता माधवी राजे सिंधिया बिगड़ी तबीयत को माना गया था और आज इस दुखद खबर सबके सामने आ गई है।
पिछले तीन माह से एम्स में जारी था उपचार
उल्लेखनीय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही अपनी मां राजमाता माधवी राजे की तबियत खराब होने की बात लोगों बता चुकें है। बता दें कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से लेकर अब तक उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखतीं थी माधवी राजे
माधवीराजे सिंधिया का संबंध नेपाल राजघराने से था। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। बता दें राजमाता माधवी राजे को शादी से पहले कि नेपाल के राजघराने की राजकुमारी प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी के नाम से जाना जाता था। साल 1966 में उनका विवाद ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के महाराज माधवराव सिंधिया के साथ हुआ था। जहां मराठी परंपरा के मुताबिक शादी के बाद उनका नाम बदलकर माधवीराजे सिंधिया हो गया था। शादी के बाद से माधवी राजे सिंधिया महारानी थीं, लेकिन 30 सितंबर 2001 को उनके पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उन्हें राजमाता के नाम से संबोधित किया जाने लगा था।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन: दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस, राजघराने सहित अंचल में शोक की लहर / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित मार्गों का किया निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की / Shivpuri News
- शिवपुरी के कोलारस का साखनौर बाढ़ से घिरा, पचावली का पुराना पुल डूबा / Shivpuri News
- मानव वेलफेयर सोसाइटी ने तिकोनिया पार्क में छायादार, फलदार एवं फुलवारी के 51 पौधे रोपे / Shivpuri News
- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देशों के बाद संसदीय क्षेत्र में रातभर चला युद्धस्तरीय बचाव अभियान / Shivpuri News
- शिवपुरी में पुल पर तेज बहाव में लोडिंग वाहन बहा: टापू में फंसा परिवार, SDERF की टीम में किया रेस्क्यू / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित मार्गों का किया निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की / Shivpuri News
- शिवपुरी के कोलारस का साखनौर बाढ़ से घिरा, पचावली का पुराना पुल डूबा / Shivpuri News
- मानव वेलफेयर सोसाइटी ने तिकोनिया पार्क में छायादार, फलदार एवं फुलवारी के 51 पौधे रोपे / Shivpuri News
- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देशों के बाद संसदीय क्षेत्र में रातभर चला युद्धस्तरीय बचाव अभियान / Shivpuri News
- शिवपुरी में पुल पर तेज बहाव में लोडिंग वाहन बहा: टापू में फंसा परिवार, SDERF की टीम में किया रेस्क्यू / Shivpuri News
Be First to Comment