शिवपुरी: कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के अपराध में फरार आरोपी गिरफ्तार किया हैं. अकेली पाकर विधवा महिला के साथ कई बार युवक ने दुष्कर्म किया था.
कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की 13 अप्रैल को थाना कोतवाली पर युबती ने आरोपी भूरा धाकड के विरुध्द उसके साथ बुरा काम बलात्कार करने की रिपोर्ट की थी. जिस पर से उक्त आरोपी के विरुध्द अप0क्र0 284/24 धारा 376,376(2)(n)भादवि,3(1)(w)(ii),3(2)(v) एससीएसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था.
फ़रार आरोपी भूरा धाकड पुत्र नक्टू धाकड उम्र 23 साल निवासी ग्राम जामखो थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को हनुमान कालोनी शिवपुरी से आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया।
इनकी रहीं सराहनीय भूमिकाः
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि भावना राठौड, प्रआर0 142 नरेश यादव, आर. 709 शिवांशु यादव, म0आर0 938 रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही। जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।
Be First to Comment