शिवपुरी: जिले भौंती थाना क्षेत्र में एक खेत में बने कुंए में युवक-युवती का शव मिला की खबर है। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाला। दोनों के डेड बॉडी की शिनाख्त शनिवार को घर से भागे प्रेमी जोड़े के रूप में हुई है। सूचना के बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से चर्चा कर मामले की पड़ताल की।
जानकारी के मुताबिक, रामसिंह आदिवासी को मंगलवार को अपने खेत पर बने कुएं में दो लाशें पानी में उतराती हुई दिखीं थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला था। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय आकाश और युवती की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के रूप में की है।
दादी की 13वीं के दिन पहुंची बेटी की लाश मिलने की खबर
बताया गया है कि आकाश और नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चला आ रहा था। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। कुछ दिन पहले नाबालिग किशोरी की दादी का निधन हो गया था। शनिवार को किशोरी के परिजन इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। शनिवार की रात को ही आकाश और किशोरी अपने अपने घर से लापता हो गए थे।
दोनों के परिजन तलाश में जुटे रहे। लेकिन किसी ने भी पुलिस को लापता होने की सूचना नहीं दी। इसके बाद आज दोनों का शव कुएं में उतराते मिले। बता दें कि आज यानी मंगलवार को किशोरी की दादी की तेरहवीं का कार्यक्रम था। घर में रिश्तेदार थे। इस बीच उसकी लाश कुएं में मिलने की सूचना घर पर पहुंची।
सुसाइड का कारण जानने में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, दोनों के लापता होने के बाद शनिवार की रात आकाश के परिजनों ने उसकी तलाश सख्त कर दी थी। माना जा रहा है कि दोनों से गांव से बाहर न निकल पाने के चलते यह फैसला लिया होगा। हालांकि आकाश और किशोरी ने कुएं में कूदकर जान दी। इसका असल वजह फिलहाल सामने नहीं आ सका है। मामले की गंभीरता को समझ मौके पर पड़ताल करने पहुंचे पिछोर SDOP प्रशांत शर्मा ने दोनों के परिजनों से चर्चा की।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़कर सुसाइड का लग रहा है। दोनों शनिवार से लापता थे। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं थी। आज कुए से दोनों की लाश बरामद की गई है। बॉडी दो दिन पुरानी है।
घर से भागकर दोनों ने कुएं में कूदकर जान दी या कुछ और वजह रही। इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कुएं में मिला प्रेमी जोड़े का शव: दो दिन से दोनों लापता थे, दादी की तेरहवीं के दिन पहुंची बेटी की लाश / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल बोलें मैं अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा हूँ, कार्रवाई करने की बात कहीं / Shivpuri News
- अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति के अनावरण के साथ, पाल बघेल समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन का होगा आयोजन / Shivpuri News
- गणेश उत्सव की झांकी एवं गणेश विसर्जन के दौरान सांप के मुँह को कलाकर ने मुँह में डाला, फॉरेस्ट विभाग ने मथुरा-आगरा के कलाकारों को पकडकर भेजा जेल / Shivpuri News
- बड़ी कार्रवाई: खाद में मिलावट कर कालाबाजारी करने बाले 3 आरोपियों को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाद के कट्टे भी जप्त / Shivpuri News
- अनियंत्रित हुई बाइक: हादसे में घायल हुआ बाइक सवार, अंधे मोड़ पर हुआ हादसा / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल बोलें मैं अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा हूँ, कार्रवाई करने की बात कहीं / Shivpuri News
- अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति के अनावरण के साथ, पाल बघेल समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन का होगा आयोजन / Shivpuri News
- गणेश उत्सव की झांकी एवं गणेश विसर्जन के दौरान सांप के मुँह को कलाकर ने मुँह में डाला, फॉरेस्ट विभाग ने मथुरा-आगरा के कलाकारों को पकडकर भेजा जेल / Shivpuri News
- बड़ी कार्रवाई: खाद में मिलावट कर कालाबाजारी करने बाले 3 आरोपियों को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाद के कट्टे भी जप्त / Shivpuri News
- अनियंत्रित हुई बाइक: हादसे में घायल हुआ बाइक सवार, अंधे मोड़ पर हुआ हादसा / Shivpuri News
Be First to Comment