Press "Enter" to skip to content

हनुमान मंदिरों पर भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब: शहर सहित अंचल में भगवान के प्रकटोत्सव पर जगह-जगह हो रहे आयोजन / Shivpuri News

शिवपुरी: शहर सहित जिले भर में आज हनुमान प्रकटोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां आज सुबह से हनुमान मंदिरों पर दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है। लोग गर्मी के चलते सुबह ही हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। वहीं हनुमान मंदिरों पर भक्तों द्वारा भंडारों किया जा रहा है। हलुआ-पूड़ी-सब्जी की प्रसादी पाने के लिए कतारे लगी हुईं हैं।

शिवपुरी शहर के मुख्य हनुमान मंदिर जैसे माधव चौक हनुमान मंदिर, चिंताहरण हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, मंशापूरण हनुमान,बालाजी हनुमान मंदिर और शहर से कुछ किलोमीटर दूर नेशनल पार्क की सीमा से सटे बांकड़े हनुमान मंदिर को भव्यता के साथ फूलों और लाइटों से सजाया गया है। इन सभी हनुमान मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

चिलचिलाती गर्मी भी नहीं रोक पा रही कदम

शहर से 6 किलोमीटर दूर वाकडे़ बाबा मंदिर का दरबार है। जहां आज हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने बांकड़े सरकार हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं में कई श्रद्धालु ऐसे थे जो पदयात्रा कर मंदिर तक पहुंच रहे हैं।

इस बीच चिलचिलाती गर्मी भक्तों के कदमों को नहीं रोक पा रही है। मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया था। मंदिर के अंदर फूल-बंगला सजाया गया था। इस दौरान वाकडे बाबा मंदिर पर कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

अंचल में भी हनुमान प्रकटोत्सव

हनुमान प्रकटोत्सव की धूम अंचल में भी देखने को मिल रही है। जहां करैरा के बगीचा सरकार हनुमान मंदिर, सिरसौद के राम जानकी मंदिर, पिछोर के टेकरी सरकार, कोलारस के धर्मशाला हनुमान मंदिर, कुन्डन हनुमान मंदिर, तन्नाटेदार हनुमान मंदिर सहित अंचल से सभी छोटे हनुमान मंदिर रामधुन सहित अनेक धार्मिक आयोजन किये जा रहें है। हनुमान मंदिरों पर दर्शन के लिए भीड़ उमड़ रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!