Press "Enter" to skip to content

सायबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र जाट की सुपर कार्रवाई: तमिलनाडु के इंडसिंड बैंक खाते को फ्रीज कराकर 25 हजार वापस दिलाए, SP को धन्यवाद

शिवपुरी: सायबर सेल टीम की बडी कार्यवाही, सायबर सेल टीम द्वारा फरियादी के गलत ट्रांजेक्शन के कारण दूसरे खाते में गई राशी 25000 रुपये आवेदक को वापिस कराई गई.


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैँ  पलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल शिवपुरी एवं समस्त थाना प्रभारियों को सायबर फ्रॉड, शोसल मीडिया पर आपत्तीजन पोस्ट आदि के संबंध मे तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं.
31 जनवरी को सतीष परिहार निवासी फतेहपुर के द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र दिया जिसके अनुसार फरियादी के खाते से 25 हजार रूपये गलत खाते में ट्रांसफर कर दिये गए थे. फरियादी ने तुरंत पैसे गलत खाते में ट्रांसफर हो जाने की सूचना शिवपुरी आकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को दी जिन्होनें सायबर सैल को आदेशित कर फरियादी के आवेदन पर तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया. जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई एवं फरियादी के बैंक खाते की पूरी जानकारी हांसिल कर खाते से ट्रान्सफर हुए पैसो की जानकारी एकत्रित की गई. फरियादी के खाते से गलत ट्रांसफर की 25000 रू. की राशी तमिलनाडु के इंडसिंड बैंक खाते में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त बेंक से संम्पर्क कर संबंधित खाते का ब्योरा लिया गया. खाते को तुरंन्त फ्रीज कराया गया तत्पश्चात खाता धारक से संम्पर्क कर 25000 रूपये आवेदक को वापस कराए गए। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी ने प्रसन्न होकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एंव सायबर टीम का किया धन्यावाद.
सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिये आमजन से अपील की जाती है कि- अंजान लिंक पर क्लिक न करें
फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें
ओटीपी साझा न करें
नोट:सायबर क्राईम  संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर दे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: