Press "Enter" to skip to content

तीन पीढ़ियों से वोट लेते चले आ रहे हैं: कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- सिंधिया ने विकास के नाम कुछ नहीं किया / Shivpuri News

शिवपुरी: गुना-शिवपुरी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा की तीन पीढ़ियों से वोट लेते हुए चले आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने विकास के नाम कुछ नहीं किया है।

क्षेत्र के तीनों जिलों में बड़े शैक्षणिक संस्थान, युवाओं को रोजगार नहीं है। तीनों जिलों में पानी,सड़क,अस्पताल,स्कूल जैसे मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर परिवर्तन की लहर है। जनता उन्हें फिर सबक शिकायेगी। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ने सिंधिया को बाहरी प्रत्याशी बताया है।

युवाओं को हवाई जहाज नहीं, रोजगार चाहिए

राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र के सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार के लिए राजस्थान-गुजरात में जाना पड़ रहा है। इतने वर्षों में क्षेत्र में एक भी फैक्ट्री या अन्य रोजगार के साधन नहीं खुल सके। सिंधिया जी को चुनाव आते ही एयरपोर्ट ध्यान आ रहे हैं।

जबकी क्षेत्र के युवाओं को हवाई जहाज की नहीं रोजगार की आवश्यकता है। क्षेत्र के किसानों को भी हवाई जहाज की नहीं नहरों की आवश्यकता है। इन हवाई जहाजों में कितने लोग सफर कर लेंगे साथ ही गरीबोब को इन हवाई जहाजों से क्या लेना-देना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए नहरों की आवश्यकता है।

जबकि अब तक यह कार्य क्षेत्र में प्राथमिकता से हो जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ किसानों को बिजली बिलों के नोटिस देकर केस थोपे जा रहे हैं। राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सिंधिया जी कहते हैं कि उन्होंने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है। जबकि यह प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कें पूरे देश में डाली गई हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: