Press "Enter" to skip to content

शॉर्टसर्किट की वजह से लोडिंग वाहन में लगी आग: ग्रामीणों ने बोरवेल को चालू कर बुझाई आग / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले में बैराड़ तहसील के अमरपुर गांव के पास एक लोडिंग वाहन के इंजन में आग भड़क गई। जिसे खेत पर लगे बोरवेल के पानी से समय पर बुझा दिया गया। जिससे लोडिंग वाहन में भरा डीजे का सामान जलने से बच गया।

जानकारी के मुताबिक़ बैराड़ कस्बे का रहने बाला परमाल जाटव बागोदा गांव से अपना डीजे का सामान भरकर अपनी ही लोडिंग वाहन से बैराड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान अमरपुर गांव के पास पुलिस पर इंजन में हुए शॉर्टशर्किट की बजह से वाहन में आग भड़क गई। इंजन से उठती आग की लपटों को देख परमाल ने वाहन को खड़ा कर वाहन से उतरकर अपने आप को बचाया। बता दें कि पास के खेत में एक वोरबेल लगा हुआ था। जहां कुछ ग्रामीण भी मौजूद थे। जिन्होंने बोरवेल को चालू कर लोडिंग के वाहन में भड़की आग पर काबू पा लिया। दरअसल जिस जगह लोडिंग वाहन में आग लगी उस जगह खेत पर वोरबेल लगा हुआ था। जिससे आग पर काबू पा लिया गया। ऐसे में अगर फायरबिग्रेड का इंतजार किया जाता तब तक लोडिंग वाहन सामान सहित जल सकता था।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: