शिवपुरी: शिवपुरी जिले के पिछोर पुलिस धोखाधड़ी के केस में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी शिवाजी राजा को गिरफ्तार किया है.
यह था मामला
दिनाँक 25.05.2021 को फरियादी रामकिशन टैंगर पुत्र श्री मगंलिया टैंगर उम्र 55 साल निवासी (खण्ड पंचायत अधिकारी) जनपद पंचायत कार्यालय पिछोर जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर थाना पिछोर पर अप. क्र. 310/21 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण आरोपीगण रामनिवास राजपूत, सोनसिहं अहिरवार, जीतेन्द्र लोधी, कपिल गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था तथा प्रकरण में आरोपी शिवाजी राजा परमार घटना दिनाँक से फरार चल रहा था। प्रकरण की विवेचना एस.डी.ओ.पी. पिछोर प्रशांत शर्मा व्दारा की जा रही है।
3 साल से फरार चल रहे आरोपी शिवाजी राजा चौहान पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह चौहान उम्र 26 साल निवासी, ग्राम बक्सनपुर थाना भौती, जिला शिवपुरी (म.प्र.) को दिनाँक 20.03:2024 को कार सर्विस सेन्टर शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया. जिसे आज माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया.
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एस.डी.ओ.पी. पिछार प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी पिछोर रत्नेश सिहं यादव सउवि सुतीश जयन्त प्रआर 548 दीपचंद, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरुण मेवाफरोस थाना पिछोर की सराहनीय भूमिका रही है।
Be First to Comment