शिवपुरी

शिवपुरी: कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम शिवपुरी कलेक्टर को आवेदन देकर स्थाई रोजगार प्रदान करने की मांग की है।जन सेवा मित्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण द्वारा प्रदेश में 9300 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों की भर्ती की गई थी, जो प्रशासन व नागरिकों के बीच सेतु का कार्य कर रहे थे। सरकार की समस्त जन कल्याणकारीयोजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने का कार्य करते थे। जैसे लाडली बहन योजना, मतदाता जागरूकता अभियान व आदिवासी आहार अनुदान जैसी तमाम योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब पंचायत में ग्राम सेवक व सचिव हड़ताल पर थे उस समय जन सेवा मित्रों ने कार्य किया। परंतु वर्तमान में सरकार ने बिना कुछ कारण बताये हमारी सेवाओं को समाप्त कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जनसेवा मित्रों को स्थाई करने की घोषणा की गई थी। हम सभी अप नेअपने कायों को छोड़कर इस क्षेत्र में आए थे। यह विश्व की सबसे बड़ी इंटर्नशिप थी परंतु किसी को भी आज दिनांक तक प्लेसमेंट या नौकरी नहीं मिली। अब सेवा समाप्ति के बाद 9300 जन सेवा मित्रों के समक्ष रोजगार व रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
Be First to Comment