Press "Enter" to skip to content

सिंधिया परिवार और पाल समाज एक ही दिल के दो भाग हैं: सिंधिया / Shivpuri News

खनियांधाना में पाल बघेल, धनगर समाज का महासम्मेलन संपन्न

सिंधिया ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने भारत की आध्यात्मिक शक्ति को बढाया
शिवपुरी: सिंधिया परिवार और पाल समाज एक ही दिल के दो भाग हैं, आप लोग चिंता मत करो आप ये समझना आपका समाज और आपके परिवार का सदस्य ही आपके सामने मेरे रूप मंे खडा है, मेरे दरवाजे हमेशा पाल बघेल समाज के लिए खुले रहते हैं। सिंधिया, गायकवाड और होलकर वंश ने हिन्दवी स्वराज की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पाल समाज की आराध्य देवी अहिल्याबाई होलकर जी और मेरे पूर्वज श्री महादजी सिंधिया जी का भाई-बहन का रिश्ता था। उन्होंने एक साथ मिलकर न केवल विदेशी आक्रांताओं से माँ भारती की रक्षा की बल्कि भारतीय आध्यात्मिक शक्ति को मजबूती भी दी। यह बात केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज खनियांधाना मण्डी प्रांगण में आयोजित पाल बघेल धनगर समाज के महासम्मेलन को संबोधित करते हुई कही। इस कार्यक्रम मंे ग्वालियर चंबल संभाग से समाज के प्रतिनिधिनियों ने शिकरत की।
पाल बघेल समाज को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि पाल समाज हर क्षेत्र में उन्नति कर रहा है, पाल समाज को अपने संगठन में ताकत लानी होगी, ग्वालियर चंबल संभाग में पाल बघेल समाज बहुत बड़ी मात्रा में लेकिन पाल समाज के लोग निकलकर आगे नहीं आते, मैं आव्हान करता हूं पाल बघेल समाज के युवाओं से निकलकर सामने आएं और मुझसे मिलें, आप अपना परिचय और मेरा दोनों का परिचय समाज के भीतर बढ़ायें, समाज के एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह मुझे समाज के 10-10 आदमी से मिलवाओ, जितनी मेहनत आप करोगे उससे ज्यादा 10 गुना मेहनत मैं करूंगा, मैं आपको आश्वस्त कराना चाहता हूं कि हम सब मिलकर देश और समाज को आगे बढ़ायेंगे, नेतृत्व को निखारेंगे। भारत की एकता और अखण्डता बनाने में पाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, जब जब किसानों पर संकट का समय आया तो भगवान शिव ने उनकी मदद के लिए पाल समाज को भेजा। श्री सिंधिया ने कहा कि आपके समाज की देवी अहिल्याबाई होल्कर ने देश की आध्यात्मिक शक्ति के पुनरूत्थान का कार्य किया। कार्यक्रम को पिछोर विधानसभा प्रभारी इंजी. गोपाल पाल दददा ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछोर में 30 साल से एक ही पार्टी का कब्जा था और यहां जब बदलाव आया तो उसमंे अहम योगदान पाल समाज का ही रहा क्योंकि भाजपा की ओर से मुझे यहां प्रभारी बनाया तो हमने मेहनत करके यहां भाजपा के लिए बंजर हो चुकी जमीन में कमल रूपी फसल उगाई और पिछोर से भाजपा का विधायक बनाया। कार्यक्रम को पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, पिछोर विधानसभा प्रभारी इंजी. गोपाल पाल दददा, इंजीनियर गौरव पाल सिंचाई अध्यक्ष, एडव्होकेट रामस्वरूप बघेल, नंदराम बघेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष भिण्ड, रामकृष्ण बघेल जनपद अध्यक्ष भिण्ड, केशव बघेल भितरवार, नेपाल सिंह बघेल, बलराम बघेल, ज्ञान सिंह बघेल प्रदेश अध्यक्ष घुमंत महासंघ, मनोहर फौजी, जगत सिंह बघेल, शोभाराम पाल, भरत पाल बसाई, राजकुमार पाल, रामनिवास पाल, सेनपाल पाल ने भी संबोधित किया। विधानसभा प्रभारी गोपाल पाल ने श्री सिंधिया को साफा एवं भगवान राम परिवार की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम में बडी संख्या में समाज बंधुओं ने भागीदारी की।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!