विवेकानंद जयंती के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद शिवपुरी द्वारा आयोजित ‘जिला युवा संवाद’ कार्यक्रम मे विद्वानों ने रखे अपने मौलिक विचार –
विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से हम सभी युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए- अमित भार्गव
शिवपुरी: म.प्र. जन अभियान परिषद शिवपुरी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की 161 वी जयंती के अवसर पर साइंस कॉलेज के विधि सभागार में जिला स्तरीय ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य वक्ता प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार विभागाध्यक्ष विधि विभाग , प्रो. पल्लवी शर्मा अंग्रेजी विभाग , कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित भार्गव जी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति , विशिष्ट अथिति गोपाल कृष्ण सिंघल जिला संयोजक विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शिवपुरी , सुषमा पांडे मात्र शक्ति ग्रुप , विभा रघुवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य , प्रमोद पांडे वरिष्ट समाजसेवी एवं डॉ. रीना शर्मा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा जी द्वारा जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा एवं परिचय से सभी को अवगत कराते हुए बताया गया कि स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं का आदर्श माना जाता हैं, तो हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना और विचारों को आत्मसात करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।
विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर दिग्विजय सिंह सिकरवार जी द्वारा बताया गया कि स्वामी जी के विचार युवाओं के जीवन में एक प्रेरणा का कार्य करते हैं ,जो व्यक्ति उनके विचारों को अपने अंदर आत्मसात कर लेता है एवं उन पर चलने का प्रयास करता है, उसका जीवन पूर्ण रूप से परिवर्तित हो जाता है। स्वामी जी के विचारों से हमें हमारे जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है इसीलिए युवाओं के लिए स्वामी जी को पढ़ना और उनके दिखाएं आदर्शों पर चलना नितांत आवश्यक है। यदि हम अपने जीवन में उनके विचारों को अपनाते हैं तो हमारा जीवन देश के निर्माण के साथ-साथ हमारे चरित्र के निर्माण में भी हम भूमिका का निर्वहन करेगा. विवेकानन्द जी का जीवन सही दिशा में सोचने वाले हर इंसान की ज़िंदगी मे आने वाले संघर्ष, त्रासदी और विजित होकर देश और समाज की प्रेरणा बन जाने की एक रोमांचक कहानी है।
कार्यक्रम में प्रोफेसर पल्लवी शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के साथ-साथ मां जीजाबाई के जीवन चरित्र से भी सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया उनके द्वारा बताया गया की मां जीजाबाई द्वारा जो संस्कार अपनी संतान को दिए उनके द्वारा ही महान सम्राट शिवाजी महाराज का निर्माण हुआ। इसीलिए हर माता को अपनी संतानों को उच्च आदर्श एवं लालन पालन करना चाहिए. अतः हम सभी को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाएं आदर्शों पर चलना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित भार्गव जी द्वारा अपने उधवोदन मे बोलते हुए बताया कि विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से हम सभी युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए. स्वामी विवेकानंद जी का जीवन चरित्र सभी के अंदर असीम ऊर्जा का संचार करते है। साथ ही हम सबको राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण की और अग्रसर करते है। कार्यक्रम मे सहयोगी संस्था के रूप मे जीवन रेखा सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी शिवपुरी एवं मात्र शक्ति ग्रुप का विशेष सहयोग रहा.
कार्यक्रम का संचालन शिशुपाल सिंह जादोंन ब्लॉक समन्वयक शिवपुरी द्वारा किया गया. कार्यक्रम मे देवीशंकर शर्मा ब्लॉक समन्वयक खनियाधाना , रामकुमार तिवारी ब्लॉक समन्वयक कोलारस , सीएमसीएलडीपी के छात्रों , प्रस्फुटन एवं नवानकुर संस्था प्रतिनिधि , लॉ कॉलेज के विधयार्थी सहित बड़ी संख्या मे युवाओं की सहभागिता रही.

स्वामी विवेकानंद जी के विचार व्यक्ति के जीवन मे करते है नई ऊर्जा का संचार: प्रो.दिग्विजय सिंह सिकरवार / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- कोतवाली में दर्ज हुई टैंकर चोर ठेकेदार अर्पित शर्मा सहित नपा के दो उपयंत्रियों सतीश निगम और जितेंद्र परिहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज / Shivpuri News
- निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह 27 जुलाई को, जिले के मैट्रिक और इंटरमीडिएट, खेलकूद के छात्र किए जाएंगे सम्मानित / Shivpuri News
- ADG राजाबाबू सिंह का नवाचार: रामचरितमानस से सजेगी रंगरूटों की रात, MP पुलिस में जुड़ेगा नया अध्याय @ajeyrajsaxena
- टैंकर चोर कांग्रेसी ठेकेदार अर्पित शर्मा का नगरपालिका में नया कारनामा: शिवपुरी की नगरपालिका का असली चोर सिर्फ एक काग्रेसी ठेकेदार अर्पित शर्मा / Shivpuri News<br>
- महुअर नदी के पुल के ऊपर से बह रहा था ढाई फीट पानी, पुल के ऊपर से निकल रहे बाइक और ट्रैक्टर / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- कोतवाली में दर्ज हुई टैंकर चोर ठेकेदार अर्पित शर्मा सहित नपा के दो उपयंत्रियों सतीश निगम और जितेंद्र परिहार के खिलाफ एफआईआर दर्ज / Shivpuri News
- निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह 27 जुलाई को, जिले के मैट्रिक और इंटरमीडिएट, खेलकूद के छात्र किए जाएंगे सम्मानित / Shivpuri News
- ADG राजाबाबू सिंह का नवाचार: रामचरितमानस से सजेगी रंगरूटों की रात, MP पुलिस में जुड़ेगा नया अध्याय @ajeyrajsaxena
- टैंकर चोर कांग्रेसी ठेकेदार अर्पित शर्मा का नगरपालिका में नया कारनामा: शिवपुरी की नगरपालिका का असली चोर सिर्फ एक काग्रेसी ठेकेदार अर्पित शर्मा / Shivpuri News<br>
- महुअर नदी के पुल के ऊपर से बह रहा था ढाई फीट पानी, पुल के ऊपर से निकल रहे बाइक और ट्रैक्टर / Shivpuri News
Be First to Comment